HARDA. एक कलयुगी मां ने अपनी 9 दिन की बच्ची को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला हरदा जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत ग्राम सोहागपुर का है। महिला ने हत्या का इल्जाम भी अपने पति पर लगा दिया। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तब पता चला कि महिला ने ही बच्ची को मारा था।
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी मां पूजा बंजारा ने अपने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर पूजा ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और अपने ससुराल चली गई।
ये भी पढ़ें...
पति पर झूठी एफआईआर कराना चाही
बाद में पूजा थाना टिमरनी पहुंची और अपने पति के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। जब मामले की पूरी जांच की गई तब पता चला कि पूजा ने ही बच्ची को मारा। थाना टिमरनी टीआई सुशील पटेल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पूजा बंजारा को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया
पोस्टमॉर्टम में हुआ हत्या का खुलासा
पूजा की बात सुनकर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत 24 घंटे पहले हुई है। उसे गला दबाकर मारा गया है। मासूम के दाएं गाल पर दो जगह चोट के निशान भी हैं, ये नाखून और अंगूठे से दबाने के कारण बने हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट से यह साबित हो गया कि नवजात की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पूछताछ शुरू की।
महिला ने की थी लव मैरिज
पूजा के भाई ने बताया कि करीब एक साल पहले बहन संजू बंजारा निवासी सोडलपुर के साथ घर से भाग गई थी। उस दौरान हमने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हमने उसे काफी तलाशा भी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। करीब चार महीने पहले वह संजू के साथ वापस गांव तो लौटी, लेकिन तब तक वह प्रेग्नेंट हो गई थी। बहन गर्भवती थी, इसलिए हमने उसकी खुशी को ही प्राथमिकता दी और उसे संजू के साथ ही रहने की इजाजत दे दी। वह पहले जैसे हमारे घर आना-जाना भी करती थी।
पुलिस ने जब सख्ती की तो पूजा ने कबूली हत्या
टीआई सुशील पटेल ने बताया कि बच्ची की मौत 18 फरवरी, शनिवार शाम को हो गई थी, जिसके बाद पूजा और उसके परिजन ने उसके पिता को आरोपी बनाने की प्लानिंग बनाई थी। शंका के आधार पर जब पूछताछ की गई तो सभी लोग अलग अलग बयान दे रहे थे। सख्ती से पूछताछ की गई तो मां पूजा ने बेटी का गला घोंटना कबूला। उसने बताया कि पति से रोजाना होने वाले झगड़े एवं मारपीट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।