लुकाछिपी-2: परीक्षा के दिन कॉलेज में हो रही थी शूटिंग, छात्रों ने किया हंगामा

author-image
एडिट
New Update
लुकाछिपी-2: परीक्षा के दिन कॉलेज में हो रही थी शूटिंग, छात्रों ने किया हंगामा

इंदौर में फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग के दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा कर दिया। मामला क्रिश्चियन कॉलेज का है। स्टूडेंट्स का कहना था कि शूटिंग के चलते एग्जाम में उन्हें अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। हालांकि कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि फिल्म की शूटिंग अलग बिल्डिंग में चल रही थी। शूटिंग के वक्त सारा भी मौजूद थीं।



कॉलेज की दूसरी बिल्डिंग में हो रही थी शूटिंग: क्रिश्चियन कॉलेज में सुबह 7 बजे से फिल्म की शूटिंग के लिए टीम पहुंची। दोपहर तक शूटिंग खत्म होने वाली थी। दोपहर 2 बजे से कॉलेज में यूनिवर्सिटी की एग्जाम शुरू होने के पहले स्टूडेंट्स कॉलेज आने लगे।शूटिंग टीम को कॉलेज मैनेजमेंट ने शूटिंग भी जल्दी पूरी करने के लिए भी कहा था। प्रिंसिपल ने बताया कि दोपहर में शूटिंग बंद हो गई।



कॉलेज के एक बोर्ड पर लगाया कुटुम्ब न्यायालय का नाम: कॉलेज प्रिंसिपल अमित डेविड ने कहा कि फिल्म की शूटिंग कॉलेज की दूसरी बिल्डिंग में चल रही थी। कॉलेज का दूसरा बोर्ड अंदर लगा था। शूटिंग का चलते बोर्ड पर कुटुम्ब न्यायालय का बोर्ड लगा दिया था। जिस पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति लेते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ स्टूडेंट्स तो कॉलेज में एग्जाम के लिए पहुंच गए, लेकिन कुछ हंगामा करने लगे। उनके मुताबिक शूटिंग के चलते एग्जाम में दिक्कत हुईं। 


इंदौर Indore Controversy स्टूडेंट्स shooting शूटिंग एग्जाम lukachupi 2 Christian College students ruckus सारा अली क्रिश्चियन कॉलेज