देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में एक नाबालिग बच्ची ने पुलिस को एक पत्र लिखकर हड़कंप मचा दिया। घाटीगांव के एसडीओपी को डाक से भेजे पत्र में लिखा कि मैं, नाबालिग बालिका हूं। अभी 12वीं मे पढ़ रही हूं और आगे पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरी शादी नयागांव बामोर निवासी शैलेन्द्र से जबरदस्ती की जा रही है। मैंने विरोध किया तो मुझे एक कमरे में बंधक बना दिया गया है। 8 मार्च को मेरी जबरदस्ती शादी हो रही है।
बन्द लिफाफा खोला तो मच गया हडकंप
बंद लिफाफा जब SDOP घाटीगांव संतोष कुमार पटेल ने खोला तो वे चौंक पड़े। पत्र को लिखे ही सात दिन हो चुके थे। उन्होंने इसकी जानकारी पहले अपने आला अफसरों को दी फिर उन्होंने बिना देर किए पुलिस बल के साथ पत्र में बताए गए ग्राम उमेदगढ़ में दबिश दी। साथ ही महिला बाल विकास को लेकर छात्रा को परिजन से मुक्त कराकर उसकी शादी रुकवाई। नाबालिग को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
ये भी पढ़ें...
पिता पर बेचने का भी आरोप लगाया था
एसडीओपी पटेल ने बताया कि ग्वालियर के घाटीगांव स्थित मोहना थाना के उमेदगढ़ में रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग छात्रा ने पुलिस के नाम चिट्ठी लिखी है। छात्रा ने एसडीओपी घाटीगांव के नाम से पत्र लिखा था जिसे पोस्ट के जरिए भेजा गया था। पत्र में उसने बताया गया था कि वह नाबालिग है उसके बाद भी उसका बाल विवाह किया जा रहा है। विरोध करने पर उसे उसके ही घर में बंधक बनाया गया है। 8 मार्च को उसकी शादी है। उसने यह भी सुना है कि उसे 50 हजार रुपए में पिता बेच रहा है।
बच्ची को वन स्टॉप सेंटर में रखा
पटेल ने बताया कि नाबालिग की शादी कैंसिल करा दी गई है । बच्ची अपने परिवार वालों से बुरी तरह डरी हुई थी इसलिए उसे महिला एवं बाल विकास की निगरानी में वन स्टॉप सेंटर में लाकर रखा गया है ।