दमोह: जाम में फंसे शख्स के 1 लाख रुपए ले भागा बंदर, पेड़ पर चढ़ की नोटों की बारिश

author-image
एडिट
New Update
दमोह: जाम में फंसे शख्स के 1 लाख रुपए ले भागा बंदर, पेड़ पर चढ़ की नोटों की बारिश

दमोह. एमपी के दमोह से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां रोड पर अचानक नोटों की बारिश होने लगी। यह नोटों की बारिश करने वाला एक बंदर था। दरअसल यहां, ट्रैफिक जाम को देखने शख्स ऑटो से नीचे उतरा। इतने में बंदर पहुंचा और ऑटो की सीट पर रखी उसकी पोटली लेकर भाग गया, पोटली में शख्स ने 1 लाख रुपए रखे थे। पोटली लेकर भागते बंदर को शख्स ने पकड़ने की कोशिश की तो बंदर पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ते ही उसने नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। किसी तरह शख्स ने एक-एक कर नोट बटोरे।

क्या है पूरी घटना

दमोह एसपी ने बताया कि मामला जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी क्षेत्र का है। चौकी के पास कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर 3 अक्टूबर को लंबा ट्रैफिक जाम लगा था। ऑटो रिक्शा में बैठे मोहम्मद अली के पास एक लाख रुपए थे, जो उसने एक तौलिए में लपेट कर पोटली बना कर सीट पर रखे थे। जाम की स्थिति देखने के लिए अली ऑटो से नीचे उतरा। इसी दौरान एक बंदर ऑटो की सीट से 1 लाख रुपयों से भरी पोटली लेकर भाग गया। पेड़ से नोट गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। पैसे हवा में उड़ता देख लोगों ने नोट बीनने शुरू कर दिया।

केवल 56 हजार रुपए मिले

पुलिस ने शख्स के 56 हजार रुपए वापस करा दिए हैं। लेकिन 44 हजार रुपए लोग बीनकर भाग गए। सूचना मिलने पर सिग्रामपुर चौकी पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पेड़ से गिरे नोटों को बटोरने वालों को पकड़ा। कुछ लोग भाग गए थे, उन्हें भी बुलवाया गया। इन सभी से नोट वापस लिए। लेकिन 1 लाख में से मात्र 56 हजार रुपए ही वापस मिल सके हैं। करीब 44 हजार रुपए अब तक नहीं मिले हैं। अली के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच और बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।

latest news MP News 1 लाख रुपये top trending news intresting news monkey