Indore.यशवंत क्लब चुनाव की 19 जून को होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव कमेटी 3200 मतपत्र छपवा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में ढाई हजार करीब सदस्यों द्वारा वोट डाले जाएंगे। वैसे क्लब में कुल 4500 के करीब मतदाता है। 2018 के चुनाव के दौरान 2340 सदस्यों ने अपने मतों का उपयोग किया था।
सदस्यता क्रमांक से बनेंगे चार बूत
चुनाव के लिए क्लब के अंदर चार अलग-अलग बूथ बनाए जाएंगे। यह बूथ सदस्यों के सदस्यता क्रमांक के हिसाब से होंगे। पहला बूथ एक से 1800 सदस्यता क्रमांक के लिए बनाने की तैयारी है। बाकी तीन बूथ में 1200-1200 सदस्यता क्रमांक लिए जाएंगे। अभी क्लब में करीब साढ़े पांच हजार क्लब सदस्यता क्रमांक चल रहा है। गौरतलब है कि क्लब में सदस्यों की मृत्यु या अन्य कारण से मूल सदस्य, सदस्यता क्रमांक से कम होते हैं।
मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी
मतदान रविवार को सुबह दस से शाम चार बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे का ब्रेक रहेगा फिर मतगणना शुरू हो जाएगी। मतपेटियां एक से चार बूथ के क्रम से ही खुलेंगी। सबसे पहले सुपर सीनियर सदस्यों के वोटों का परिणाम आएगा, फिर सीनियर का, इसके बाद मध्यम उम्र का। आखिर में युवा और कुल वोटों का परिणाम सामने आता है।