मासूम को नोंचता रहा कुत्तों का झुंड: अस्पताल में मौत, गोद में लिए तड़पती रही मां

author-image
एडिट
New Update
मासूम को नोंचता रहा कुत्तों का झुंड: अस्पताल में मौत, गोद में लिए तड़पती रही मां

धार. कहते हैं कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है। लेकिन जब ये हिंस हो जाए तो किसी की भी जान ले लेता है। मध्यप्रदेश के धार जिले में कुत्ते के हिंसक होने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। धार जिले के पाडल्या गांव में कुत्तों के झुंड ने 3 साल की मासूम बच्ची को नोंचकर मार डाला। कुत्तों को झुंड़ बच्ची को करीब दो से ढाई मिनट तक नोंचते रहे। मासूम की चीखें सुनकर मां ने उसे बचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उस मासूम को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। 



पाडल्या गांव में राजेंद्र अपने परिवार के साथ खेत पर बने घर पर ही रहते हैं। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उनकी 3 साल की बेटी नंदनी, ढाई साल की समीरा और 7 साल के समीर के साथ खेत के पास सड़क पर खेल रही थी। अचानक यहां कुत्तों का एक झुंड आया और नंदिनी पर हमला कर दिया। उस वक्त पास ही खेत में पानी दे रही मां काली बाई और विनोद भाभर ने बच्ची की चीख सुनी और तुरंत उसे बचाने दौड़े। मां ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया तब तक बच्ची खून से लथपथ पड़ी मिली। मां  रिश्तेदार के साथ उसे जिला अस्पताल ले गई।



पूरे रास्ते दर्द से कराहती रही बच्ची: घटनास्थल पर मौजूद विनोद ने बताया कि उस वक्त हम खेत पर थे, तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनी, देखा तो 4 कुत्ते उसे नोंच रहे थे। इसके बाद हम बच्ची को बचाकर 7 किमी दूर अस्पताल लेकर आए। पूरे रास्ते दर्द से वो दर्द से कराहती रही। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर उसे बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया।



पहले भी आ चुके हैं मामले: इससे पहले भोपाल के बागसेवनिया इलाके में भी करीब 18 दिन पहले आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला था। यहां बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने हमला किया था। जिससे बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हो गए थे। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Dhar धार Died कुत्तों का आतंक groups of dogs dogs attack a 3 years old girl
Advertisment