भोपाल. मध्यप्रदेश को 3 नई हवाई सेवाओं की सौगात मिली है। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवाओं को शुरू किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chouhan) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
ये तीन फ्लाइट शुरू
जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर
जबलपुर-इंदौर-जबलपुर
जबलपुर-मुंबई-जबलपुर
इंदौर के लिए 28 अगस्त से शुरू
सरकार का कहना है कि आज से जबलपुर से मुंबई और दिल्ली की विमान सेवा शुरू होगी। वहीं जबलपुर से हैदराबाद और इंदौर के लिए 28 अगस्त से विमान सुविधा उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। इसी तरह इंदौर से मुंबई और जबलपुर के लिए भी 28 अगस्त से विमान सेवा शुरू होगी।
हर जिले में एक हवाई पट्टी
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के हर जिले में हम हवाई पट्टी बनाएंगे। रीवा, सतना, सिंगरौली। हर जिले में एक हवाई पट्टी हो और हमारी कोशिश हो कि उसको उड़ान से जोड़ दें। जबलपुर एयरपोर्ट का नाम हमारी गौरव रानी दुर्गावती के नाम से हो जाए तो ये जन भावनाओं का आदर करना होगा।