theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo
undefined
Sootr
MP News- मप्र में गोलीकांड उज्जैन में दिन-दहाड़े दो युवकों ने बदमाश पर चलाई गोली, बाइक में फरार हुए, इलाज के दौरान युवक की मौत, हत्या का केस दर्ज
5/4/23, 10:51 AM (अपडेटेड 5/4/23, 4:28 PM)

नासिर खान, UJJAIN. मध्यप्रदेश उज्जैन में 4 मई को एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक फ्रीगंज के व्यवसायिक क्षेत्र में दो बाइक सवार आए, जिसमें एक युवक बाइक से उतरा और बदमाश पर पिस्टर से फायर कर दिया। जब तक युवक संभल पाता, तब तक दोनों युवक बाइक पर सवार फरार हो गए। उसे सीने में एक गोली लगी।


हमलावर को तलाश रही पुलिस


घासमंडी निवासी राजू पिता शंकर द्रोणावत गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे फ्रीगंज में व्यवसायिक क्षेत्र मुंगी तिराहे पर दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए। एक बाइक से उतरकर राजू के पास गया और कट्टे से फायर कर दिया। राजू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गिर गया। राजू के गिरते ही हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी सचिन शर्मा, एएसपी अभिषेक आनंद, टीआई मनीष लौधा मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने हत्या का प्रकरण किया दर्ज


एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब तक विवाद के कारण सामने नहीं आए हैं।


ये भी पढ़ें...


कर्नाटक का विवाद MP पहुंचा, जबलपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कांग्रेस ऑफिस में हंगामा, तन्खा बोले- तोड़फोड़ करने वाले अपराधी


ये है मामला


बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों में से एक राजू पर फायर करता है, लेकिन राजू वहां से भागने की कोशिश करता इससे पहले आरोपी गोली मार देता है। गोली लगते ही घायल अवस्था में वो खड़े होने की कोशिश करता है लेकिन राजू वहीं गिर जाता है। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच जाती है। राजू के घायल होने के बाद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में वो किसी बाबू भारद्वाज द्वारा गोली मारने की बात कह रहा है। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घटना के पीछे विवाद का कारण क्या था ये जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।


विवाद की बात सामने आई


राजू के घायल होने के बाद घायल अवस्था का किसी ने वीडियो बनाया, जिसमें वह सड़क पर पड़ा हुआ आरोपियों के नाम बता रहा है। सूत्रों कि माने तो किसी आपराधिक केस के विवाद में गोली चली है। हालांकि घटना में प्रॉपर्टी विवाद भी सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है की इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई है।

 


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Firing in Ujjain youth shot at miscreant Ujjain Freeganj Case Ujjain News MP News उज्जैन में गोलीकांड बदमाश पर युवक ने मारी गोली उज्जैन फ्रीगंज केस उज्जैन न्यूज एमपी न्यूज
ताजा खबर