SINGRAULI: मतदाताओं में दिख रही परिवर्तन की लहर, सत्तारूढ़ दल के लिए शुभ संकेत नहीं,  52. 56 प्रतिशत हुआ मतदान 

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: मतदाताओं में दिख रही परिवर्तन की लहर, सत्तारूढ़ दल के लिए शुभ संकेत नहीं,  52. 56 प्रतिशत हुआ मतदान 

INGRAULI. नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण के तहत नगर पालिक निगम सिंगरौली में एक महापौर एवं 45 पार्षदों के चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय पर आरंभ हुई। नगरीय क्षेत्र के 2 लाख 3 हजार 3 सौ 75 (1 लाख 5 हजार 579 पुरुष, 93 हजार 779 महिला एवं 17 अन्य) मतदाताओं के मतदान हेतु व 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  वोटिंग की शुरुआत धीमी गति से हुई जो मतदान के समापन समय 5 बजे तक यथावत बनी रही। सायं 5 बजे तक 52. 56 प्रतिशत मतदान होना बताया जा रहा है। जिसे देखते हुए सकल रूप से लगभग 55 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसी के साथ महापौर के 12 व पार्षद पद के 246 प्रत्याशियों की उम्मीदें भी 17 जुलाई तक के लिए ईवीएम में कैद हो गई है। 





रूझान की बात करें तो अंत तक मामला चतुष्कोणीय ही फंसा दिखाई देता रहा लेकिन मतदाताओं में परिवर्तन की लहर स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी, जो सत्तारूढ़ दल के लिए कतई शुभ संकेत नहीं माना जा सकता। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी गंभीर वारदात की कोई सूचना नहीं है। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में अधिक उत्साह दिखाई दिया। मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन  द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है। कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने सपत्नीक शासकीय प्राथमिक पाठशाला विंध्यनगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। और सभी मतदाताओं से मताधिकार अवश्य करने की अपील के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया । 





इसी कड़ी में सदर विधायक राम लल्लू वैश्य ने भी सपत्नीक मतदान किया। वार्ड 9 में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने की सूचना है। इसी तरह का घटनाक्रम वार्ड 25 में भी होना बताया गया है जिसे प्रशासन व पुलिस के हस्तक्षेप से शांत करा दिया गया। गौरतलब हो कि इस चुनाव में दलीय व निर्दलीय मिलाकर महापौर हेतु 12 व 45 वार्डों के पार्षद पद हेतु 246 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। मतों की गणना 17 जुलाई को होनी है।



 



एमपी न्यूज़ Singrauli News Mp latest news in hindi सिंगरौली न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ The sootr story Mp urban body election 2022 Phase one Voting day मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 नगर निकाय प्रथम चरण चुनाव मतदान दिवस