RAJGARH. मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर महिलाएं ठेका पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर शराब का ठेका हटवाने की मांग करते हुए देखी जा सकती है। इस दौरान महिलाएं न सिर्फ हाथों में तख्ती लिए हुए देखी जा रही है, बल्कि हाथों में लिए लकड़ी से वह शराब के बोर्ड को फाड़ रही है। वीडियो 18 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस दौरान अचानक महिलाओं ने वहां पर पथराव चालू कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और महिलाओं को समझा कर उनके घर भेजा गया।
पुराना बस स्टेंड का है वीडिया
राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान में यह घटनाक्रम है। इस दुकान को हटाने के लिए महिलाएं पहले भी प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान कालाखेत की कई महिलाएं नारेबाजी करती हुई और हाथों में तख्तियां लेकर दुकान के पास पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पथराव कर दुकान को हटाने और बंद करने की मांग करने लगीं।
महिलाओं की ठेका हटाने की मांग
प्रदर्शन कर रही पूनम बाई ने बताया यह शराब घर तोड़ने का काम कर रही है। यहां ठेका होने के कारण हमारे परिवार के नए लड़कों से लेकर पुराने तक सभी शराब पीने लगते हैं। इस कारण घर का माहौल खराब होता है सारी कमाई शराब में चली जाती है। इसलिए हम सभी की मांग है कि इस ठेके को बंद कर देना चाहिए और यहां से हटा देना चाहिए। वहीं, सरला कुमारी ने कहा कि घर में शराब के चलते मारपीट की नौबत भी आ जाती है। इसलिए हम देशी शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं। जिला प्रशासन को इसे जल्दी से जल्दी बंद करना होगा।
ये भी पढ़े...
स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की
वक्ताओं ने कहा- प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री शराब को लेकर शर्मनाक बयान दे रहे हैं। जिसकी भी महिला मोर्चा घोर निंदा करता है। प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु, इन्दुमति साहू, सरिता ढीमर, निर्मला सिन्हा, एलन साहू, कुंती साहू, अनिता वाल्दे, ममता उइके, पूनम साहू, मीनाक्षी, नीलम मानिकपुरी, संध्या साहू, संतोष यादव, विजय जैन, दिनेश साहू, जितेन्द्र सिन्हा, मोहरदास साहू, सिद्धिक बड़गुजर, संजय सिन्हा, चुन्नी यदु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आबकारी और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
जिला बीजेपी महामंत्री दिनेश गांधी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण साहू, मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शराब दुकान पहुंचे। यहां बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पूर्ण शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद अपने वादे को भुला दिया। सरकारी दुकान से अधिक शराब गांव, मोहल्लों में बिक रही है।