लोगों ने खोली सरकार की पोल, 5 महीने में पंचायतों की डेढ़ लाख से ज्यादा शिकायतें

author-image
एडिट
New Update
लोगों ने खोली सरकार की पोल, 5 महीने में पंचायतों की डेढ़ लाख से ज्यादा शिकायतें

अरुण तिवारी



BHOPAL: एक तरफ सूबे में पंचायत चुनाव का जोर है तो दूसरी तरफ गांव के लोगों की पंचायत,सरकार और उसके कामकाज की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। पिछले पांच महीने में सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास 1 लाख 67 हजार 970 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। यानी हर महीने लोगों की तकलीफों से जुड़ी साढ़े 33 हजार शिकायतें सरकार के पास पहुंच रही हैं।



वीडियो देखें





चुनाव के ऐेलान के महीने यानी मई में इनका ग्राफ अचानक बढ़कर 37 हजार पार कर गया। ये सरकारी आंकड़ा 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 मई 2022 तक का है। लोगों की शिकायतें पीएम आवास और शौचालय से जुड़ी हुई हैं। किसी ने आवास के लिए घूस मांगने की तो किसी ने शौचालय की राशि किसी और के निकालने की शिकायत की है। ये है शिकायतों का ग्राफ : 




  • जनवरी: 33030


  • फरवरी: 34600

  • मार्च: 30628

  • अप्रैल: 33538

  • मई: 37074



  • शिकायत करने वाले टॉप 5 जिले 




    • रीवा: 7784


  • सागर: 5931

  • शिवपुरी: 5890

  • छतरपुर: 5796

  • भिंड: 5557



  • इस तरह की आ रही शिकायतें 




    • साफ-सफाई और पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना: 19345


  • प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि के संबंध में: 15911

  • नल-जल योजना से पानी देने के संबंध में: 14881

  • शौचालय निर्माण की राशि गलत तरीके से निकालने के संबंध में : 6612

  • पीएम आवास के लिए घूस मांगने के संबंध में: 5172 



  • इस तरह पहुंची शिकायतें  




    • ग्राम पंचायत निमरानी के मुज्बिल ने बताया कि नल-जल योजना के तहत पिछले 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है, वे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। 


  • ग्राम पंचायत सिमरिया के कमल सिंह ने कहा कि आवेदन देने के महीनों बाद भी नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं दिया गया। 

  • ग्राम पंचायत बस्तुआ के संपत सिंह ने कहा कि पीएम आवास मंजूर होने के बाद भी ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। 

  • ग्राम पंचायत हिनौता कलां के चंद्रकांत ने कहा कि आंगनबाड़ी की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई।

  • ग्राम पंचायत बरोद के शिकायतकर्ता ने कहा कि शौचालय का आवेदन दिया गया लेकिन शौचालय नहीं बनाया जा रहा, आवेदन भी निरस्त कर दिया गया।  



  • कांग्रेस ने कहा पंचायत चुनाव में मजा चखाएगी जनता 



    कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हजारों घोषणाएं कागजों पर हैं तो फिर पंचायत के लोगों का काम कैसे होगा। लोगों से छोटे-छोटे काम के लिए बड़ी-बड़ी घूस मांगी जा रही है। जनता परेशान हो चुकी है और पंचायत चुनाव में उनको मजा चखाएगी। 



    सरकार के पास नहीं कोई जवाब 



    इतनी बड़ी संख्या में शिकायतें क्यों आ रही हैं इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। पंचायत चुनाव सिर पर हैं और लोग असंतुष्ट हैं जिससे सरकार के सामने बड़ी चुनौती आ गई है। सरकार दावा करती है कि 70 फीसदी से ज्यादा शिकायतों का समाधान कर दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल कहते हैं कि शिकायतों के संबंध में तो जवाब कैबिनेट मंत्री देंगे, हम तो राज्यमंत्री हैं। जवाब उन्हीं से लीजिए। सिसौदिया से लगातार कोशिशों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।


    Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Mahendra Singh Sisodia महेंद्र सिंह सिसोदिया पीएम आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana Panchayat पंचायत Ramkhelawan patel रामखेलावन पटेल Panchayat and Rural Development Department पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
    Advertisment