गुना में खसरा रूबेला के टीके से 1 बच्चे की मौत, 2 गंभीर; 5 बहनों में इकलौता था

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
गुना में खसरा रूबेला के टीके से 1 बच्चे की मौत, 2 गंभीर; 5 बहनों में इकलौता था

गुना (नवीन मोदी). यहां स्वास्थ्य विभाग की आपराधिक लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के मकसूदनगढ़ तहसील की एक आंगनबाड़ी में टीकाकरण से बच्चों को साइड इफेक्ट हुआ है। इसकी वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों की हालात गंभीर है। बच्चों का इलाज चल रहा है।



ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, मकसूदनगर तहसील के उकाबद उप स्वास्थ्य केंद्र में पोलियों की दवा के साथ खसरा और रूबेला के टीके लगाए जा रहे थे। ये टीके 3 से 10 महीने के बच्चों को लगते हैं। टीकाकरण के बाद तीन से पांच बच्चे बीमार हो गए।  इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। छोटा बच्चे का जन्म पांच बहनों के बाद हुआ था। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। 



स्वास्थ्य महकमे ने साधी चुप्पी: गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए ने मामले में संज्ञान लिया है। वहीं, स्वास्थ्य महकमा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सभी जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध ली है। 


guna Health Department स्वास्थ्य विभाग गुना Negligence लापरवाही Vaccination बच्चों की मौत आंगनबाड़ी मक्सूदनगढ़ टीके से मौत aganwadi