गुना (नवीन मोदी). यहां स्वास्थ्य विभाग की आपराधिक लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के मकसूदनगढ़ तहसील की एक आंगनबाड़ी में टीकाकरण से बच्चों को साइड इफेक्ट हुआ है। इसकी वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों की हालात गंभीर है। बच्चों का इलाज चल रहा है।
ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, मकसूदनगर तहसील के उकाबद उप स्वास्थ्य केंद्र में पोलियों की दवा के साथ खसरा और रूबेला के टीके लगाए जा रहे थे। ये टीके 3 से 10 महीने के बच्चों को लगते हैं। टीकाकरण के बाद तीन से पांच बच्चे बीमार हो गए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। छोटा बच्चे का जन्म पांच बहनों के बाद हुआ था। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्वास्थ्य महकमे ने साधी चुप्पी: गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए ने मामले में संज्ञान लिया है। वहीं, स्वास्थ्य महकमा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सभी जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध ली है।