संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कलेक्टोरेट में अधिकारियों की नाक के नीचे एक करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हो गया। द सूत्र को मिली खास जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा के अकाउंटेंट मिलाप चौहान ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि अपनी पत्नी और एक प्राइवेट कंपनी एक्स्ट्रीम सॉल्यूशन के खाते में ट्रांसफर कर दी। ये मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया है।
इंदौर कलेक्टोरेट में एक करोड़ का घोटाला,अकाउंटेंट ने एक करोड़ रुपए की राशि अपनी पत्नी और एक प्राइवेट कंपनी एक्स्ट्रीम साल्यूशन के खाते में की ट्रांसफर, प्रशासन ने अकाउटेंट मिलाप चौहान को किया सस्पेंड।...#TheSootr #thesootrdigital #Indore #Indorenews #MPNews… https://t.co/gZEAOxUcPJ— TheSootr (@TheSootr) March 20, 2023
इंदौर कलेक्टोरेट में एक करोड़ का घोटाला,अकाउंटेंट ने एक करोड़ रुपए की राशि अपनी पत्नी और एक प्राइवेट कंपनी एक्स्ट्रीम साल्यूशन के खाते में की ट्रांसफर, प्रशासन ने अकाउटेंट मिलाप चौहान को किया सस्पेंड।...#TheSootr #thesootrdigital #Indore #Indorenews #MPNews… https://t.co/gZEAOxUcPJ
यह है पूरा मामला
द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार इसका खुलासा तब हुआ जब कोष और लेखा विभाग के अधिकारियों ने चार दिन पहले शाखा का निरीक्षण किया। इसमें खुलासा हुआ कि जिला कार्यालय की लेखा शाखा में पदस्थ अकाउंटेंट मिलाप चौहान के वेतन खाता नंबर 20318207305 पर मनीष बाई और एक्सट्रीम साल्यूशन वेंडर के रूप में दिखाए गए है। कार्यालय से होने वाले भुगतान में जानबूझकर बैंक खाते के नंबर गलत डाले गए और चालानों की राशि का भुगतान इन दोनों खाते में कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...
एक करोड़ से ज्यादा का गबन
प्रारंभिक तौर पर यह एक करोड़ के गबन का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा कि मिलाप चौहान सोमवार ( 20 मार्च) को कलेक्टोरेट भी नहीं पहुंचा। मामले की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी. को दी गई। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी अकाउंटेंट की तलाश की जा रही है। वहीं मामले में अभी तक प्रशासन ने पुलिस को शिकायत कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है।
No comment yet
मप्र के सीहोर में बनेगी पंचायत-3, सचिव जी, प्रधान जी और उप प्रधान के साथ पूरी टीम शूटिंग करने पहुंची
अशोकनगर में दिग्विजय बोले- सिंधिया कांग्रेस में आए तो मैं विरोध करूंगा, विधायकों की संपत्ति की जांच होगी
उज्जैन महाकाल लोक का नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु, वीडियो वायरल
इंदौर ईडी ने भूमाफिया मद्दा की पत्नी के साथ बिल्डर और पार्टनरों से की घंटों पूछताछ, लेन-देन का हिसाब मांगा
विदिशा में कर्मचारियों के अकाउंट में एक साथ पहुंचा 2 महीने का वेतन, विभाग ने कहा- गलती हुई, एक महीने का वेतन लेंगे वापस