बुरहानपुर में बहुचर्चित सिटीजन बैंक धोखाधड़ी के 10 आरोपियों को 3-3 साल की सजा, 2005 का मामला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बुरहानपुर में बहुचर्चित सिटीजन बैंक धोखाधड़ी के 10 आरोपियों को 3-3 साल की सजा, 2005 का मामला

संजय वारुड़े, BURHANPUR. बुरहानपुर के सिटीजन बैंक में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले 10 आरोपियों को 3-3 साल की सजा सुनाई है। आरोपियों को जिला कोर्ट ने 3-3 साल का सश्रम कारावास और 5-5 हजार रुपए के जुर्माना लगाया है।



इन आरोपियों को हुई सजा




  • संजय


  • हरगोविन्द

  • यशवंत

  • मनोज कुमार

  • मनोज

  • लीलाधर

  • जयवंती

  • मनोज

  • अनंत

  • ज्ञानेश्वर



  • 26 जुलाई 2005 का मामला



    सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुनील कुरील ने बताया कि बुरहानपुर कार्यालय कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने 26 जुलाई 2005 को सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक बुरहानपुर के अनंत नगर प्रकरण घोटाले की जांच की जाकर जांचकर्ता अधिकारी दिपक सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर, बुरहानपुर द्वारा जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ।



    ये खबर भी पढ़िए..



    मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को सस्पेंड करने के आदेश, वारंट तामील नहीं करवा पाए थे एसपी



    बैंक में पहले से बंधक जमीन पर ले लिया ऋण



    सूक्ष्म परीक्षण किए जाने पर ये तथ्य सामने आया कि थाना लालबाग के ग्राम मोहम्मदपुरा में स्थित रकबा क्रमांक 271 और 271-1 की 98 हजार वर्ग फीट जमीन पर मकान बनाने के नाम पर सिटीजन बैंक के कर्मचारियों लीलाधर प्रजापति, मनोज सोनी, मनोज पटेल और संयज कक्कड़ द्वारा बैंक से 48 लाख 98 हजार 460 रुपए असंवैधानिक रूप से आहरित किए। अपने आय-व्यय के संबंध में परिवार के द्वारा पूर्व में लिए गए मकान संबंधी ऋण की बकाया राशि देय होने के बावजूद भी छिपाकर एवं गलत जानकारी देकर होने के बावजूद भी उक्त राशि आहरित की।


    Citizen Bank fraud case in Burhanpur 10 accused sentenced to 3-3 years 2005 case District Court decision बुरहानपुर में सिटीजन बैंक धोखाधड़ी मामला 10 आरोपियों को 3-3 साल की सजा 2005 का मामला जिला कोर्ट का फैसला