10 करोड़ का मुर्रा भैंसा! मुरैना कृषि मेले में आकर्षण का केंद्र बना गोलू, 25 से 30 किलो रोज खाता है चारा

author-image
New Update
10 करोड़ का मुर्रा भैंसा! मुरैना कृषि मेले में आकर्षण का केंद्र बना गोलू, 25 से 30 किलो रोज खाता है चारा

श्याम मोहन दंडोतिया, GWALIOR. कृषि मेला में यूं तो कई स्टॉल विभिन्न प्रांतों से आए कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों अनुसंधान केंद्रों ने लगाए हैं लेकिन उनमें सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र दस करोड़ का भैंसा गोलू रहा। गोलू को देखने के लिए किसान ही नहीं अपितु अन्य लोग भी लालायित दिखे। लोगों ने भैंसे के साथ खूब सेल्फी भी लीं। इस भैंस की कीमत दस करोड़ रुपये बताई गई। कृषि मेला में देश के कई प्रांतों से कृषि विशेषज्ञ आए हैं। इसके अलावा यहां विभिन्न कृषि यंत्र निर्माता कंपनी के स्टॉल भी लगे हैं। इन स्टॉल पर किसान अपने मुताबिक कृषि यंत्रों की जानकारी लेकर उन्हें बुक भी कर कर रहा था। कृषि मेला में सबसे अधिक भीड़ अगर किसी स्टॉल पर देखी जा रही थी तो वह थी भैंसा गोलू व युवराज की । इन दोनों भैंसों को देखने के लिए किसान लालायित दिखे। मुरैना में आयोजित कृषि मेले में आए इस भैसें को देखकर लोग दंग रह गए। इस भैंसे की अनगिनत खूबियां हैं। 

 

हजारों भैंस का गर्भाधान



हरियाणा के पानीपत जिला स्थित डिडवाड़ी गांव निवासी नरेंद्र पुनिया का मुर्रा प्रजाति का भैंसा गोलू आकर्षण का केन्द्र रहा। इस भैंसे को देखने के लिए लोगो की काफी भीड़ दिखी। किसान भैंसा मालिक से उसकी खूबियों के बारे में पूछते हुए देखे गए। भैंसा गोलू की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। भैंसा मालिक नरेंद्र के पुत्र नवीन पुनिया ने बताया कि एक माह पूर्व चित्रकूट में लगे मेला में गोलू की 10 करोड़ रुपये एक खरीददार ने लगाई थी लेकिन भैंसा मालिक ने उसे बेचना मुनासिब नहीं समझा। नवीन ने बताया कि इस किस्म के भैंसा देश में महज पांच-छह ही हैं। हालांकि इसके सीमन से अभी तक हजारों भैंस का गर्भाधान कराया गया है लेकिन गोलू जैसी किस्म देखने को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि हर माह औसतन पांच सौ से एक हजार तक भैंसौं में इसका सीमन रखा जाता है। इसको आहार के रूप में पांच लीटर दूध, आधा किलो घी, बिनोला की पीना, चना व गेहूं का दलिया सहित 25 से 30 किलो मोटा अनाज रोज खाने को दिया जाता है , हरा चारा सहित अन्य खाद्य पदार्थ संतुलित आहार के रूप में दिए दिए जाते हैं।



साल में कमाता है 25 लाख, तीसरी पीढ़ी का है वारिस



 यह भैंसा हरियाणा के एक किसान का है। नरेंद्र सिंह ने बताया कि गोलू के सीमन से उनको काफी आमदनी हो रही है। करीब साल में 25 लाख रुपए कमाते हैं। सप्ताह में 700-800 डोज सीमेन की बेचते हैं। एक सीमेन डोज की कीमत 100 रुपये से 300 रुपये के बीच है।भैंसे के स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में हैं। नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भैंसा शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां प्रतिदिन 26 किलो दूध देती है। इसके खानपान में ही महीने में 50 हजार रुपये का खर्च आ जाता है। किसान को पशुपालन के क्षेत्र में पदमश्री भी मिल चुका है।


Gwalior News Morena Agriculture Fair Agriculture stall Morena Agriculture Fair 10 crore Murrah buffalo 10 crore murrah buffalo golu MP News मुरैना कृषि मेला मुरैना कृषि मेला में उमड़े किसान मुरैना कृषि मेले में 10 करोड़ का भैंसा 10 करोड़ का मुर्रा भैंसा दस करोड़ रुपये का गोलू भैंसा