निकुंज श्रीवास्तव को भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, भरत यादव को मिला कमिश्नर नगरीय प्रशासन का जिम्मा

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
निकुंज श्रीवास्तव को भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, भरत यादव को मिला कमिश्नर नगरीय प्रशासन का जिम्मा

BHOPAL. सरकार ने 10 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग में फेरबदल कर नई पदस्थापना की है। बुधवार (7 सितंबर) दोपहर बाद किए गए इस फेरबदल में चौंकाने वाला निर्णय नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज को बदलकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भेजा जाना है। बताया जा रहा है कि उन्हें विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह से तालमेल नहीं बिठा पाने के कारण हटाया गया है। उनकी जगह मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के कमिश्नर भरत यादव को नगरीय प्रशासन विभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।




— TheSootr (@TheSootr) September 7, 2022



मनु श्रीवास्तव अब कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के पीएस



सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में अपर सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के कुल 10 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है। इस लिस्ट में भरत यादव को छोड़कर ज्यादातर अफसरों की पोस्टिंग कम महत्वपूर्ण पदों पर की गई है। इनमें कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले मनु श्रीवास्तव भी शामिल हैं। उन्हें प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर की जगह अब प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।  स्मिता भारद्वाज प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को सचिव मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल नियुक्त किया गया है। अमित राठौर प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर नियुक्त किया गया है। निकुंज श्रीवास्तव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं पदेन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।



भरत यादव को हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार



तबादला सूची के अनुसार शोभित जैन सचिव, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल को सदस्य सचिव राज्य खाद्य आयोग भोपाल, अलका श्रीवास्तव सचिव राज्य खाद्य आयोग एवं रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण विवाद आयोग को रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। भरत यादव कमिश्नर मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल को विशेष कर्तव्य अधिकारी सह आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल तथा आयुक्त मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।



अमरपाल सिंह संचालक पंचायत राज नियुक्त



आलोक कुमार सिंह संचालक पंचायत राज भोपाल को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल, अमरपाल सिंह अपर सचिव मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संचालक पंचायत राज संचालनालय भोपाल एवं वीरेंद्र कुमार सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नियुक्त किया गया है। 


IAS Transfers in MP IAS Nikunj Shrivastava आईएएस भरत यादव IAS Manu Shrivastava Ministers displeasure over IAS Nikunj Srivastava मध्यप्रदेश में 10 आईएएस अफसरों का तबादला आईएएस निकुंज श्रीवास्तव आईएएस भारत यादव आईएएस मनु श्रीवास्तव IAS निकुंज को भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी