पिछले दिनों बालाघाट में तीन नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मध्यप्रदेश में नक्सलवाद एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है...कहा जा रहा है कि, बालाघाट और उसके आसपास के इलाकों में नक्लियों के 6 दलम एक्टिव है...हर दर लगभग 20 लोग शामिल है...ऐसे में माना जा रहा है कि, बालाघाट के आसापस सौ से ज्यादा नक्सली एक्टिव है...बड़ी बात ये है कि पुलिस इनकी फोटो तक नहीं है...सूत्रों का कहना है कि...प्रदेश में नक्लसी आदिवासियों में लगातार अपनी पैठ जमा रहे हैं...उनकी बेटियों से शादी तक रहें हैं...हाल ही में एनकाउंटर में मारी गई रामे से मंगेश ने शादी की थी...मंगेश की मौत के बाद रामे कमांडर बनीं...सबसे पहले मध्यप्रदेश में सूरज टेकाम ने राशिमेटा गांव में आकर एक आदिवासी लड़की से शादी की थी...जोकि आगे जाकर नक्लियों की कमांडर बनीं...एनकाउंटर में मारे गए दूसरे नक्सली नागेश ने जानकी से विवाह किया था...ऐसे में साफ है कि नक्सली मध्यप्रदेश में लगातार पैठ जमा रहें हैं...