INDORE : कोरोना से संक्रमित 102 नए मरीज मिले, 5 महीनों बाद 100 के पार हुआ आंकड़ा; 9 लोगों में पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
INDORE : कोरोना से संक्रमित 102 नए मरीज मिले, 5 महीनों बाद 100 के पार हुआ आंकड़ा; 9 लोगों में पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट

INDORE. इंदौर में 5 महीनों बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है। एक दिन में कोरोना के 102 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से 3 मरीज रिपीट पॉजिटिव हैं। कोरोना संक्रमित 9 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। आज 721 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 102 पॉजिटिव और 613 नेगेटिव पाए गए हैं।



इंदौर में कोरोना के 485 एक्टिव केस



इंदौर में कोरोना के 485 एक्टिव केस हैं। 40 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज किसी ने भी जान नहीं गंवाई है। अब तक इंदौर में कोरोना से 1 हजार 464 लोगों की मौत हुई है।



अब फ्री में लगेगा बूस्टर डोज



केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी भारतीयों को मुफ्त में बूस्टर डोज (booster dose) दिए जाने का फैसला लिया है। 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट ने ये फैसला लिया गया। इससे करोड़ों भारतीय, जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगाई थी, उनको काफी फायदा मिलेगा। 


corona positive Indore News MP News कोरोना संक्रमित मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर MP इंदौर की खबरें corona patients मध्यप्रदेश कोरोना के मरीज Indore कोरोना की खबरें Corona News