रतलाम के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने खाया जहर, 24 घंटे संघर्ष करने के बाद थम गईं सांसें; नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने खाया जहर, 24 घंटे संघर्ष करने के बाद थम गईं सांसें; नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं की छात्रा रीता मईड़ा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 1 और 2 नवंबर की दरमियानी रात को रीता ने हॉस्टल में जहर खा लिया। इसके बाद उसे जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन, रीता को लेकर रतलाम के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां 24 घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया।



छात्रा के पास नहीं मिला कोई सुसाइड नोट



कालूखेड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा के सुसाइड से गम का माहौल है। रीता की उम्र 15 साल थी, वो कलवानी सरवन की रहने वाली थी। रीता मईड़ा दीपावली की छुट्टियां मनाकर 27 अक्टूबर को स्कूल लौटी थी। आज से 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होनी थी। पुलिस को रीता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी आत्महत्या की वजह को लेकर कोई अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। पुलिस, स्कूल प्रबंधन और रीता के सहपाठियों से बात करके पूरे मामले की जांच कर रही है।



इन सवालों के जवाब जानने में जुटी पुलिस




  • रीता ने आत्महत्या क्यों की ?


  • रीता के पास जहर कहां से आया ?

  • क्या रीता ने परीक्षा की टेंशन में की खुदकुशी ?


  • Ratlam News रतलाम की खबरें suicide in Jawahar Navodaya Vidyalaya ratlam 10th class student commits suicide jnv ratlam रतलाम के जवाहर नवोदय विद्यालय में खुदकुशी 10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या