छतरपुर में 10वीं के छात्र ने गणित के पेपर से पहले लगाई फांसी, इस कारण गई जिंदगी

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर में 10वीं के छात्र ने गणित के पेपर से पहले लगाई फांसी, इस कारण गई जिंदगी

छतरपुर. छतरपुर में 10वीं के स्टूडेंट ने फांसी (hanging) लगाकर सुसाइड (suicide) कर लिया। छात्र की उम्र 17 साल बताई जा रही है। मृतक छात्र उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 (एक्सीलेंस स्कूल) में पढ़ता था। वह एग्जाम को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था। उसका 22 फरवरी को गणित का पेपर सरस्वती स्कूल सिंचाई कॉलोनी केंद्र पर था। डिप्रेशन (depression) में आकर उसने गणित के पेपर से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान हनुमान टोरिया के पीछे शिव कॉलोनी में रहने वाले सुमित ताम्रकार (Sumit Tamrakar) के रूप में हुई है।



परिजन ने ये कहा: सुमित का गणित का पेपर था, जो उसे सिंचाई कॉलोनी स्थित सरस्वती स्कूल के केंद्र पर देना था। छात्रों के परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पेपर हुए। उस दौरान छात्रों को नकल की आदत पड़ गई है। अचानक ही सरकार ने नियमों में बदलाव किया तो छात्र डिप्रेशन में आ गए। अच्छे से पढ़ाई नहीं कर सके और इसी के चलते सुमित ने सुसाइड किया है। 



डिप्रेशन का कारण ये था: सुमित के परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में अच्छा था। ऑनलाइन पढ़ाई घर पर ही करता था। सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न बदला और ऑफलाइन किया तो वह डिप्रेशन में आ गया। देर रात परिजनों ने सुमित को समझाइश भी दी थी, लेकिन वह ज्यादा ही घबरा गया था। सुबह पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है। 

 


डिप्रेशन Excellence School No. 1 छात्र आत्महत्या Maths Paper Chhatarpur Depression Student Suicide hanging सुमित ताम्रकार हनुमान टोरिया छतरपुर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 गणित का पेपर फाँसी Sumit Tamrakar Hanuman Toriya
Advertisment