New Update
/sootr/media/post_banners/dfe676a9a39fd23ae1111e38be6c137424fd7ab5eb1381fafaf82b42a9b5dea1.jpg)
MP. प्रदेश में नगर सरकार के शुरुआती रूझान (Trends) में कांग्रेस(Congress), बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर देते दिख रही है...फिलहाल 7 निगमों में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट (Mayoral Candidate) बढ़त बनाए हुए हैं...कांग्रेस तीन तो वहीं आप(AAP), सिंगरौली (Singrauli) सीट पर लीड लिए हुए हैं... प्रदेश की 11 नगर निगम में मेयर (Mayor) और पार्षदों (Councillors) के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से जारी है...आपको बता दें कि 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को मतदान (Voting) हुआ था...फिलहाल सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है...कुछ सीटों पर आप ने मुकाबले को रोचक बना दिया है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us