बालाघाट : पैसे डबल करने का लालच देकर ठगने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ बरामद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बालाघाट : पैसे डबल करने का लालच देकर ठगने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ बरामद

Balaghat. बालाघाट में पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। ये गैंग लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगती थी। पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली हैं।




— TheSootr (@TheSootr) May 17, 2022



पैसे डबल करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार



पुलिस ने पूरे मामले के मास्टरमाइंड सोमेंद्र कंकरायने, आमाडारे और अजय तिड़के के साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी समीर सौरभ का कहना है कि लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी की जा रही थी। एसपी ने लोगों से जागरुक रहने और ऐसे आरोपियों के झांसे में न पड़ने की अपील की है।


doubling money बालाघाट MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Cheated Balaghat ठगी 11 accused arrested पुलिस police मध्यप्रदेश 10 करोड़ पैसा डबल 11 आरोपी गिरफ्तार 10 crore