/sootr/media/post_banners/9e573eef65f482add138fceae7a8d49b80e9a10cb92da143110a07ac0f47e860.jpeg)
Balaghat. बालाघाट में पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। ये गैंग लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगती थी। पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली हैं।
#बालाघाट में रुपये दोगुने करने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 करोड़ का कैश बरामद,11 गिरफ्तार।@ChouhanShivraj@drnarottammisra@JagdishDevdaBJP@DGP_MP@collectorbalagh@BalaghatSp#MadhyaPradeshpic.twitter.com/ltjNuzIMA8
— TheSootr (@TheSootr) May 17, 2022
पैसे डबल करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे मामले के मास्टरमाइंड सोमेंद्र कंकरायने, आमाडारे और अजय तिड़के के साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी समीर सौरभ का कहना है कि लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी की जा रही थी। एसपी ने लोगों से जागरुक रहने और ऐसे आरोपियों के झांसे में न पड़ने की अपील की है।