/sootr/media/post_banners/f50da8f94fae963c743ec4d6bf7e6025e3be9d69e39ab1cc538a9840ab66474f.png)
देवास. यहां 11वीं के एक छात्र की पबजी खेलने से मौत हो गई। वह गेम खेलते वक्त अचानक चीखा और बेहोश हो गया। जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि बीते दो दिनों से बहुत ज्यादा पबजी खेलने लगा था।
दिव्यांग था इसलिए कम जाता था बाहर
दीपक दिव्यांग था इस वजह से वह कम ही बाहर जाया करता था। उसने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था। इसके बाद से बीते दो दिनों से वह बहुत ज्यादा पबजी खेलने लगा था।
रविवार यानि 5 सितंबर को वह घर पर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी अचानक वह जोर से चीखा। घर में भांजी ही थी, उसने आसपास के लोगों को बुलाया। परिजन आए और उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
जांच के लिए रिपोर्ट भोपाल भेजी
औद्योगिक पुलिस ने अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज किया है। पीएम के बाद सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही युवक की मौत का कारण साफ होगा।