/sootr/media/post_banners/1359eabe5f3301fa57b774ac4e350a1da26ee74d7369bffd92a2c51a0663b746.jpeg)
इंदौर. इंदौर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वजह सिर्फ ये रही कि उसका केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ गया था। उसने इंटरनेट पर आत्महत्या के तरीके सर्च किए। इसके बाद फांसी लगा ली। पुलिस छात्रा के आत्महत्या के मामले में जांच कर रही है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री नगर का यह मामला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
फांसी लगाकर जान दी : छात्रा मनस्वी कक्षा 11वीं की छात्रा थी जिसका 8 फरवरी को केमिस्ट्री विषय का पेपर था। मनस्वी नाम की ये छात्रा ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। जिससे उसका केमेस्ट्री सब्जेक्ट कमजोर रह गया। वह पेपर देकर घर पहुंची थी। तब से ही परेशान थी। इसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संभवतः उसका पेपर बिगड़ा होगा जिसके चलते छात्रा ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक मनस्वी गुजराती कन्या विद्यालय की छात्रा थी। ऑनलाइन क्लास के कारण वह पढ़ाई ढंग से नहीं कर पा रही थी।
नेट पर सर्च किया आत्महत्या का तरीका : छात्रा की आत्महत्या के मामले में यह बात सामने आई है कि खुदकुशी के पहले उसने इंटरनेट पर खुदकुशी के तरीके सर्च किए थे। उसके मोबाइल से इस तरह की सर्च हिस्ट्री मिली है, जिसमें मरने के आसान तरीके खोजे जाने का जिक्र है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों के बयान के आधार पर छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए जाएंगे।