/sootr/media/post_banners/bf936a2c0f9ce7973fc87e3ba661cbda0be509b5f0dbe05e9966a2eb5910bfa3.png)
भोपाल. सेंट जोसेफ स्कूल (St Joseph school Bhopal) के छात्रों में चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है। 26 अक्टूबर को आईसक्रीम खाने गए 10वीं के छात्रों पर 11वीं के स्टूडेंट्स ने हमला कर दिया। इस विवाद में एक छात्र के कंधे पर आरोपी ने चाकू से वार किया। जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया। छात्र का आईसीयू (ICU) में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस विवाद की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हबीबगंज पुलिस ने मुख्य आरोपित छात्र समेत उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
10 नंबर मार्केट में आईसक्रीम खाने गए थे
10वीं के छात्र अरशान अली ने बताया कि Exam खत्म होने के बाद दो बजे के करीब साथ पढ़ने वाले सैय्यद अफशान कुरैशी, राहिम, आरिम के साथ 10 नंबर मार्केट में आईसक्रीम खाने गए थे। इसी बीच स्कूल में पढ़ने वाला आरोपी अपने चार-पांच दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने आते ही गाली-गालौज शुरू कर दी। हम लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले उसने चाकू निकालकर उसके कंधे पर वार कर दिया। अफशान बीच-बचाव करने लगा, तभी आरोपी ने उसकी गर्दन और पीठ पर चाकू मार दिया। आरोपी के साथ ही उसके दोस्तों ने राहिम और आरिम को बेल्ट, मुक्कों से पीटा।
टीचर पर भी कर चुका है हमला
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि चार-पांच आरोपियों ने दो छात्रों पर हमला कर दिया। करीब 1 मिनट तक दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद बाइक पर बैठकर आरोपी चले गए। घायल छात्रों के परिजन का कहना है कि आरोपी इससे पहले स्कूल के टीचर टोनी पर भी चाकू से हमला कर चुका है। वह टीचर्स पर भी रौब दिखाता है। वहीं, हबीबगंज थाना टीआई बीएस प्रजापित ने बताया कि आरोपित छात्र व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।