NEEMUCH. नीमच में जावद विधानसभा के सरकारी स्कूल के बच्चों ने साबित कर दिया है कि जहां चाह होती है, वहां राह होती है। सरकारी स्कूल के 12 बच्चों ने NEET और 6 बच्चों ने JEE MAINS परीक्षा पास की है। सभी बच्चे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं लेकिन उन्होंने बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों को पीछे छोड़ दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि बच्चों ने घर पर रहकर ही पढ़ाई की और ये उपलब्धि हासिल की। कन्या विद्यालय की छात्रा मनीषा मालवीय ने NEET में जावद विधानसभा में सबसे ज्यादा 152 अंक हासिल किए हैं।
बच्चों ने प्रोजेक्ट विद्या के जरिए की पढ़ाई
जावद में 12वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार ने टैबलेट दिए हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट विद्या के जरिए बच्चों ने पढ़ाई की। 2 साल पहले विधायक निधि से प्रोजेक्ट विद्या योजना शुरू की गई थी। इस साल JEE MAINS में 6 और NEET में 12 बच्चे पास हुए हैं। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
घर पर टैबलेट से प्रोजेक्ट विद्या के जरिए पढ़ाई की-अंकिता धाकड़
NEET की परीक्षा पास करने वाली अंकिता धाकड़ ने कहा कि उन्होंने घर पर 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ NEET की तैयारी भी की। टैबलेट के जरिए प्रोजेक्ट विद्या से उन्होंने पढ़ाई की। प्रोजेक्ट विद्या में वे लगातार तैयारी के साथ टेस्ट भी देती थीं। अंकिता बताती हैं कि वे घर में मां का काम में हाथ भी बंटाती थीं। घरवालों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया।
मेरा अगला प्रोजेक्ट वर्चुअल रियल्टी-मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का कहना है कि उनका अगला प्रोजेक्ट वर्चुअल रियल्टी है। जो भारत में सबसे पहले स्कूल जावद से शुरू होगा जिसमें बच्चे चश्मा लगाने पर थ्रीडी देख पाएंगे। मंत्री सखलेचा की मंशा है कि आने वाले समय में जावद के बच्चे मध्यप्रदेश में मिसाल बनकर उभरें और ये बताएं कि जावद की माटी में बहुत शक्ति है।