खेलों के आधे सफर में हुआ 132 गोल्ड का फैसला, मेडल टैली में टॉप पर महाराष्ट्र, 27 में से 12 स्पर्धाएं खत्म

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खेलों के आधे सफर में हुआ 132 गोल्ड का फैसला, मेडल टैली में टॉप पर महाराष्ट्र, 27 में से 12 स्पर्धाएं खत्म

बीपी श्रीवास्तव, BHOPAL. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के आधे सफर यानी 13 दिनों के आयोजन में सात दिन में ही 27 स्पर्धाओं में से 12 स्पर्धाएं संपन्न हो चुकी हैं। इस दौरान 294 गोल्ड मेडल्स में से 135 गोल्ड का फैसला हो चुका है। खेलों के सातवें दिन तक महाराष्ट्र 26 गोल्ड मेडल्स् लेकर मेडल टैली में सबसे ऊपर है, जबकि हरियाणा 22 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इन दोनों के बीच मेडल्स को लेकर खेलों के अंतिम दिन तक संघर्ष जारी रहने की संभावना है। अभी छह दिन में 159 गोल्ड मेडल्स का निर्णय होना बाकी है।



publive-image



मेजबान मध्यप्रदेश की टीम भी कर रही है शानदार प्रदर्शन



मेजबान मध्यप्रदेश का प्रदर्शन भी इस बार शानदार रहा है। आधे सफर में एमपी ने अब तक 21 गोल्ड मेडल्स सहित कुल 52 मेडल जीत लिए हैं। संभावना है कि एमपी पिछले बार के खेलों में जीते 12 गोल्ड मेडल को तीन गुना तक मेडल इस बार जीत सकता है।



ये भी पढ़ें...






सलालम और मलखंब से मिल सकते हैं 10 गोल्ड 



सलालम का इवेंट महेश्वर में नर्मदा की सहस्त्र जलधारा में 6-7 फरवरी को है? जिसमें चार गोल्ड सहित 12 मेडल्स का फैसला होगा। इस खेल में एमपी का लम्बे समय से वर्चस्व है। अर्थात चारों गोल्ड एमपी के खाते में आने की पूरी संभावना है। इसके अलावा उज्जैन में मलखंब की स्पर्धाएं 6 से 10 फरवरी तक होना हैं, जिसमें इस बार आठ गोल्ड मेडल दांव पर हैं। पिछली बार इन खेलों में मध्यप्रदेश की लाज मलखंब ने ही आखिर में बचाई थी। हमारे खिलाड़ियों ने पंचकुला (हरियाणा) में नौ गोल्ड में से पांच गोल्ड सहित 12 मेडल्स् जीते ​थे।



हॉकी: एमपी की दोनों टीमें सेमीफाइनल में



खेलों के हॉकी मुकाबले ग्वालियर में मप्र राज्य हॉकी आकादमी ग्राउंड में 10 फरवरी तक होंगे। एमपी के लड़कों ने अपने पूल के पहले मैच में उत्तर प्रदेश को 3-0 से तथा दूसरे मैच में झारखंड को 5-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया है। हालांकि लड़कों को अंतिम लीग मैच 7 फरवरी को बिहार से खेलना है, जो अब मात्र औपचरिक है। लड़कियों ने भी पहले मैच में पंजाब को 7-0 से रौंद दिया था। जबकि दूसरे मैच में उड़ीसा को 5-0 से परास्त किया है। लड़कियों को अपना अंतिम लीग मैच मणिपुर से 7 फरवरी को खेलना है।  


Khelo India Youth Games 5.0 12 out 27 events finished Maharashtra top medal tally 132 gold verdict MP News खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 एमपी न्यूज 27 में से 12 स्पर्धाएं खत्म मेडल टैली में टॉप पर महाराष्ट्र 132 गोल्ड का फैसला