भोपाल. मप्र में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। इसकी वजह से कई शहरों के नदी और नाले उफान पर हैं। क्षिप्रा, नर्मदा और ताप्ती सहित कई छोटी नदियों में जल का स्तर बढ़ गया है। प्रदेश में अब तक 13.28 इंच पानी बरस चुका है। यह सामान्य (11.24 इंच) से 2 इंच (18%) ज्यादा है।
19 जिलों में येलो अलर्ट
निकाय चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की जानकारी ली। मौसम विभाग की माने तो राजधानी भोपाल सहित 19 जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है। उज्जैन और इंदौर में रिमझिम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, राजगढ़, विदिशा, धार, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, गुना, ग्वालियर, दमोह और नर्मदापुरम में येलो अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि एमपी में कुछ दिनों से मानसून जबरदस्त सक्रिय है। कई इलाकों में बारिश का दौर अब थमने लगा है। वहीं, बुंदेलखंड में अभी सूखे जैसी स्थिति है। बुंदेलखंड के जिलों में ज्यादा बारिश नहीं हो रही है जिसकी वजह से धान की रोपनी भी प्रभावित हो रही है। एमपी के नर्मदापुरम में बारिश से स्थिति खराब है। कई जगहों पर जलजमाव है।