14 साल की बच्ची ने की खुदकुशी: गूगल से गोल्ड मेडल जीता था, माइक्रोसॉफ्ट से जॉब ऑफर हुआ

author-image
एडिट
New Update
14 साल की बच्ची ने की खुदकुशी: गूगल से गोल्ड मेडल जीता था, माइक्रोसॉफ्ट से जॉब ऑफर हुआ

पेरेंट्स के लिए ये हैरान कर देने वाली खबर कि बच्चे कुछ ऐसा भी कदम उठा सकते हैं। जबलपुर में रहने वाली 14 साल की बच्ची 5वीं मंजिल से कूद गई। बच्ची अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी। और ये घटना उस वक्त की है जब उसके माचा-पिता घर पर नहीं थे। माता-पिता को समझ नहीं आ रहा है बेटी ने ऐसा क्यों किया।

पड़ोसियों ने सुनी गिरने की आवाज

छात्रा के पांचवी मंजिल से कूदने पर जोर की आवाज आई। तेज आवाज से आसपास के लोग चौंक उठे और देखा तो बाउंड्रीवॉल के पास अंजिशा बेहोश पड़ी थी। पड़ोसियों ने मां तक सूचना पहुंचाई तो बदहवासी हालत में मां दौड़कर पहुंची।मां बेटी के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोती रही। सहयोगी महिला को संभालते रहे।

10 मिनट पहले मां से हुई थी बात

अंजिशा 8वीं क्लास में थी। वो उसी स्कूल में पढ़ती थी जहां उसकी मां भी टीचर थी। अंजिशा की अभी ऑनलाइन क्लासेस चल रही थीं तो वह घर पे अकेली थी। सुसाइड के 10 मिनट पहले मां ने बेटी का हालचाल जानने के लिए फोन किया, और खाने के बारे में पूछा। 10 मिनट बाद अंजिशा फ्लैट के बाहर निकली और 5वीं मंजिल से कूद गई।

बेटा इतनी क्या जल्दी थी?