भोपाल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सुघोष दर्शन कार्यक्रम, 1500 छात्र करेंगे घोष वादन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
 भोपाल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सुघोष दर्शन कार्यक्रम, 1500 छात्र करेंगे घोष वादन

BHOPAL. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा ‘सुघोष दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्यभारत प्रांत के चयनित सरस्वती शिशु मंदिरों की 75 घोष इकाइयों के 1500 भाई-बहन (छात्र-छात्राएं) घोष वादन करेंगे। कार्यक्रम अरेरा कॉलोनी स्थित ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान में होगा। यह बात विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने 19 जनवरी को विश्व संवाद केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। 



घोष वादन से मन में होता है शौर्य का संचार 



निखिलेश महेश्वरी ने कहा कि विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य करती है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्या भारती के आचार्य एवं संगठन कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। इन्हीं में से एक गतिविधि घोष वादन भी है। घोष वादन से मन में शौर्य का संचार होता है, संगीत मन को एकाग्र करता है। इसलिए सरस्वती शिशु मंदिरों में दक्ष आचार्यों द्वारा भाई-बहन को घोष वादन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 



ये भी पढ़ें...






ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान पर होगा कार्यक्रम 



महेश्वरी ने बताया कि ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान पर कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती गोविंद चंद्र महंत और मेजर जनरल (सेवा निवृत्त) टीपीएस रावत होंगे। 



स्वास्तिक चिहृ सहित सुघोष दर्शन की आकृति का निर्माण-प्रदर्शन होगा



महेश्वरी ने बताया कि सुघोष दर्शन कार्यक्रम में 2 घंटे की अवधि में भाई-बहन घोष वादन एवं घोष संचलन करेंगे। इस अवसर बांसुरी वादन, शंख (बिगुल) वादन, आनक (साइड ड्रम), पणव (बॉस ड्रम), त्रिभुज (ट्रायंगल) सहित अन्य वाद्ययंत्रों का वादन घोष दल करेंगे। घोष वादन करते हुए भाई-बहन ॐ, स्वास्तिक चिह्न सहित सुघोष दर्शन की आकृति का निर्माण का प्रदर्शन करेंगे। 5 इकाइयों के 125 भाई-बहन पाइपर वादन करेंगे। इसकी धुनों का यह प्रदर्शन भी विशेष रहेगा। कार्यक्रम के अंतिम भाग में आयोजन स्थल ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान अरेरा कॉलोनी से विद्यार्थी घोष संचलन करते हुए सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 



समारोह का मंच पूरी तरह ईको फ्रेंडली बनाया जाएगा



इतनी बड़ी संख्या में छात्र भाई-बहन के घोष दल का सामूहिक प्रदर्शन नगर में पहली बार हो रहा है।‌ नगर के गणमान्य नागरिक, सरस्वती शिशु मंदिरों के छात्र भाई-बहन, नगर के अन्य शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र, आचार्य, अभिभावक, मातृशक्ति एवं नागरिकगण इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बनेंगे। इसके लिए सभी 7000 हजार लोगों  के बैठने के लिए समुचित बैठक व्यवस्था की गई। समारोह का मंच पूरी तरह पर्यावरण मित्र (ईको फ्रेंडली) बनाया जा रहा है। इसे बनाने में टाट, सूत, गोबर, प्राकृतिक रंगों आदि का उपयोग किया जा रहा है। मंच पर भी संगीत के वाद्ययंत्रों की परिकल्पना दिखाई देगी। वहीं बच्चे भी विभिन्न आकर्षक वेश-भूषा में दिखाई देंगे। 


MP News Subhash Chandra Bose birth anniversary सुभाष चंद्र बोस की जयंती Sughosh Darshan program 1500 students will perform Ghosh Vadan Vidya Bharti Madhya Bharat Province in MP सुघोष दर्शन कार्यक्रम 1500 छात्र करेंगे घोष मप्र में विद्या भारती मध्यभारत प्रांत