16 संदिग्ध आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल कोर्ट में किया पेश, ATS की अब तक की पूछताछ में हुए कई खुलासे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
16 संदिग्ध आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल कोर्ट में किया पेश, ATS की अब तक की पूछताछ में हुए कई खुलासे

BHOPAL. 9 मई की सुबह एमपी और तेलंगाना ATS टीम के संयुक्त ऑपरेशन में 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास से हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से लिंक के सबूत मिले थे। आपको बता दें कि भोपाल से 10, छिंडवाड़ा से 1 और तेलंगाना से 5 को हिरासत में लिया गया था। जिन्हें भोपाल की NIA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को 19 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया था। जिनकी रिमांड की अवधि शुक्रवार (19 मई) को पूरी गई। ATS संदिग्धों कोर्ट लेकर पहुंची। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 24 मई तक 10 आतंकियों को पुलिस रिमांड और 6 आतंकियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।




— TheSootr (@TheSootr) May 19, 2023



पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे



सूत्रों के मुताबिक अचारपुरा पहाड़ी पर बने फार्महाउस पर पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग हुई थी। भोपाल ATS ने अलग-अलग ट्रेनिंग कैंपों पर दबिश देकर सर्च ऑपरेशन किया। दबिश के दौरान ATS संदिग्ध आतंकियों को ट्रेनिंग कैंप पर भी ले गई। बैरसिया डैम के पास बने फॉर्म हाउस और भोजपुर नीमखेड़ा गांव में कैंप में ट्रेनिंग ली। एटीएस फॉर्म के मालिक से भी पूछताछ कर रही है।



आतंकियों ने कबूला धमाके नहीं कर सके



रिमांड खत्म होने से पहले तक ATS ने सभी संदिग्ध आतंकियों से कई राज उगलवाए, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल का जिम ट्रेनर यासिर खान हिज्ब-उत-तहरीर के लिए मानव बम बनने को तैयार था। एमपी में चुनाव से पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में बम फेंक इस्लाम के लिए शहादत देना चाहता था। यासिर इस्लाम खतरे में है, जैसी बातों से परेशान रहता था। आतंकियों ने कबूल किया है कि किस्मत खराब थी, इसलिए धमाका नहीं कर पाए। HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता भी थे। विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी। चुनाव से पहले बड़े ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी, वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे।



भोपाल पुलिस को था हमले का डर



यूपी में हुए अतीक अहमद हत्याकांड से सबक लेते हुए भोपाल कोर्ट में पुलिस ने संदेहियों को इधर उधर रखा। टीवी चैनल के रिपोर्टर और कैमरामैनों के आसपास बैठे हुए लोगों से सवाल जवाब किए गए। कई लोगों को कोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया। एक एएसपी समेत दो थाने के थाना प्रभारी को सुरक्षा की कामना दी गई थी। भोपाल पुलिस को आतंकियों पर हमले का डर है इसलिए अलर्ट भी जारी किया गया था। 


ATS आतंकी 16 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी suspected terrorist arrested from Madhya Pradesh Bhopal and Chhindwara action in Bhopal court ATS terrorist 16 suspected terrorists arrested मध्यप्रदेश से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार भोपाल और छिंदवाड़ा में कार्रवाई भोपाल कोर्ट