दतिया: बिल भुगतान को लेकर मांगा 17 फीसदी कमीशन, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
दतिया: बिल भुगतान को लेकर मांगा 17 फीसदी कमीशन, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

मनोज चौबे, Datia. ग्वालियर लोकायुक्त ने दतिया राजघाट परियोजना के कार्यपालन यंत्री को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, रिश्वतखोर कार्यपालन यंत्री ने एक बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत होने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई कर गुरुवार को कार्यपालन यंत्री को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि, फरियादी आशुतोष श्रीवास्तव के मड़ीखेड़ा डेम में दो टेंडर पास हुए थे। जिसका काम श्रीवास्तव द्वारा कर दिया गया था। जब उसके भुगतान को लेकर श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री के पास पहुंचा तो, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक ने बिल के कुल पैसों का 17 फीसदी कमीशन की मांग की। इसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की। 





ऐसे किया लोकायुक्त ने गिरफ्तार



शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। फरियादी कैमिकल लगे हुए नोटों के साथ कार्यपालन यंत्री को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही कार्यपालन यंत्री पाठक ने पैसे लिए, उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने कार्यपालन यंत्री को धरदबोचा।  



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Lokayukta लोकायुक्त Bribe रिश्वत दतिया गिरफ़्तार Datia राजघाट Rajghat