KHARGON. खरगोन जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र में नकल मामले के बाद संलिप्त शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। इनके निलंबन के आदेश कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि 5 अतिथि शिक्षकों को पद से हटाने के आदेश जारी किए। बता दें कि संयुक्त दल ने परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में शिक्षकों को सामूहिक नकल कराते पकड़ा था।
यह था मामला
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि भगवानपुरा क्षेत्र के सिरवेल परीक्षा केंद्र के पास एक सूने मकान में कुल 9 टीचर नकल कर रहे थे। वे कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर लाकर गाइड के पन्नों को फाड़ रहे थे। इसके बाद कार्बन पेपर लगाकर अपनी हैंड राइटिंग में ऑब्जेक्टिव और प्रश्नों के हल लिख रहे थे। नकल कराने वाले सभी शिक्षक थे। प्रशासनिक अमले ने दबिश देकर नकल सामग्री जब्त की, जिसमें प्रश्न पत्र, गाइड के फटे हुए पन्ने, लिखी हुई ऑब्जेक्टिव की कॉपियां और 4 मोबाइल में प्रश्न पत्र शामिल है।
ये भी पढ़ें...
आदेशानुसार इन पर हुई निलंबन की कार्रवाई
- केंद्राध्यक्ष अशोक जायसवाल उमावि मोतीपुरा, खरगोन
पांच अतिथि शिक्षकों को भी हटाया
मामले में विभिन्न अतिथि शिक्षकों को भी हटाने के निर्देश संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। इनमें वसीम खान अतिथि शिक्षक, सुरेश सोलंकी अतिथि शिक्षक, अनिल बडोले अतिथि शिक्षक, राजु सोलंकी अतिथि शिक्षक और सुरेश बारेला अतिथि शिक्षक शामिल हैं।