भोपाल. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हुई बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई थी। गुना में 1725 लोगों घर (House) क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकार को भेजी गई नुकसान रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। बाढ़ (Flood) की वजह से 2 लोग बह गए। वहीं, 5 मवेशियों ( Animals) की मौत हो गई। सरकार इन सभी को मुआवजा (Compensation) देगी। कलेक्टर ( collector) फ्रैंक नोबल ने यह रिपोर्ट (Report) 13 अगस्त को सरकार को सौंपी है। 5 और 6 अगस्त को भयंकर बारिश ( Rain) हुई थी। इससे 63 परिवारों के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
घरों में पानी घुसा गया था
बमोरी इलाके में बारिश ने अपना सबसे ज्यादा कहर बरपाया। इस इलाके 78 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं 100 से ज्यादा गांव इससे प्रभावित हुए। 50 गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया। 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 6 अगस्त को हुई बारिश मे शहरभर में तांडव मचाया। लोगों के घरों में एक से डेढ़ फीट तक पानी घुस गया।
1280 गांव के बीच सर्वे
बारिश रुकी तो नुकसान का सर्वे सामने आया। जिले के 1280 गांव के बीच यह सर्वे हुआ। सर्वे में पाया गया कि दो लोग पानी में बह गए । वहीं 5 मवेशी की मौत होगई। सरकार मरने वालों को 4-4 लाख मुआवजा देगी। वहीं मवेशियों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा। कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने सर्वे पेश किया।
कितना नुकसान हुआ है
मूसलाधार बारिश की वजह से 1725 व्यक्तियों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है। इनके लिए सरकार 59 लाख 35 हजार का मुआवजा तय किया गया है। वहीं 63 परिवार ऐसे है जिनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इनको 6 हजार रुपए प्रति परिवार के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। इनके लिए 3 लाख 78 हजार रुपए की राशि दी जा रही है