DAMOH:6 माह के बच्चे सहित 18 लोगों को अंग्रेजों ने  दी थी फांसी,दमोह के नरसिंहगढ़ में फसिया नाला के नाम से प्रसिद्ध है स्थान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:6 माह के बच्चे सहित 18 लोगों को अंग्रेजों ने  दी थी फांसी,दमोह के नरसिंहगढ़ में फसिया नाला के नाम से प्रसिद्ध  है स्थान

Damoh. दमोह जिले में ऐसे कई क्रांतिकारी पैदा हुए हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।  15 अगस्त के मौके पर इन क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा। इन  क्रांतिकारियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।  एक स्थान दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में फसिया नाला  के नाम से प्रसिद्ध है। जहां कई लोगों को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया था।  नरसिंगढ के फसीया  नाला में नीम के पेड़ के नीचे एक साथ 27 लोगों को अंग्रेजों ने मौत के घाट उतार दिया था।  जिसमें 18 लोग दमोह जिले के थे तो वहीं 9  लोग सागर जिले के रहने वाले थे। जिनमे 6 माह का  मां का दुधमुहा बच्चा भी शामिल था।




 यह है फसिया नाले का इतिहास




जबलपुर से मद्रास रेजीमेंट के मेजर किनकिनी अपनी सेना को लेकर   दमोह से होते हुए 17 सितंबर 1857 को नरसिंहगढ़  पहुंचे थे। जिन्होंने मराठा सूबेदार रघुनाथ राव करमाकर के किले पर हमला कर  उन्हें व उनके फडविस  रामचंद्र राव को पकड़ लिया। शाहगढ़ के राजा बखत बली के विद्रोही सैनिकों को अपने  किले में शरण देने के कारण किले पर ही  फांसी के फंदे पर लटका दिया व उनके दीवान पंडित अजब दास तिवारी सहित 18 परिजन जिसमे 6 माह का बच्चा भी सामिल था । सभी को पकड़कर जन सामान्य को भयभीत करने के लिए 18 सितंबर की सुबह नाले के किनारे लगे नीम के पेड़ से लटककर फांसी दे दी। तभी से  इस नाले का नाम फसिया नाला पड़ गया । इसी दौरान दमोह शहर की गजानन टेकरी के पीछे बालाकोट के जमीदार सोने सिंह व स्वरूप सिंह ने मराठा सूबेदार गोविंद राव का राजतिलक किया। जिन्होंने तीन दिन दमोह पर शासन किया था जिन्हें बाद में अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था। वही हिंडोरिया  के किशोर सिंह ने दमोह की जेल पर हमला कर दिया व क्रांतिकारियों को छुड़ाकर खजाना लूट लिया था। इन  पर व करीजोग  खेजरा के ठाकुर पंचम सिंह पर एक,  एक  हजार का इनाम घोषित किया गया था।



तेजगढ़ के राजा हिरदे शाह ने भी अंग्रेजों के खिलाफ की थी क्रांति



बुंदेला विद्रोह के नाम से इतिहास में दर्ज क्रांति के पूर्व तेजगढ़ के राजा ह्रदय शाह ने अग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरुआत की थी वह क्रांति के शुरूआती नायक थे।इस जानकारी से अवगत कराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहगढ़ प्रवास के दौरान बताया था कि राजा हृदय शाह की गिरफ्तारी के बाद जब बुंदेलाओं को लगा कि अंग्रेजी सरकार द्वारा धोखा किया गया है तब वह क्रांति में शामिल हुए और 1942 की क्रांति को बुंदेला विद्रोह का नाम मिला।  जिसकी शुरुआत राजा हृदय शाह ने की थी।  आज भी नरसिंहपुर जिले के हीरापुर में इनके वंशज रहते हैं।  क्रांति के इतिहास के स्मरण के लिए तेजगढ़ में एक नाटक का आयोजन किया गया था जिनमें राजा हृदय शाह के वंशज भी आए थे।  वर्ष 2015 में नरसिंहगढ़ के युवा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने एक संगठन बनाया जिसका नाम भारतीय युवा संगठन रखा गया और संगठन के सदस्यों ने सबसे पहले शहीद स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने की शुरुआत की थी।  पिछले 7 साल से लगातार युवा संगठन के माध्यम से शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को याद किया जाता है।  नरसिंहगढ़ में शहीद स्थल को एक अलग पहचान मिली है।


damoh दमोह Damoh News Independence Day FASIYA NALA SHAHADAT AMRIT MAHOTSAW NARSINGHGARH नरसिंहगढ़ फसिया नाला अंग्रेजों ने  दी थी फांसी 18 शहादत को नमन शहीदों की शहादत