कमलेश सारडा, neemuch. फर्जी रजिस्ट्री से एग्रीमेंट तैयार कर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का नीमच सिटी पुलिस ने खुलासा किया है। यह गिरोह पिछले कुछ सालों से नीमच, मंदसौर सहित राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लोगों को प्लॉट व खेत सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर और फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर रुपए वसूलता है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्य कालू उर्फ शैलेंद्र पिता पप्पू दास बैरागी और प्रहलाद पिता गौरीलाल बंजारा को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है।
मुख्य सरगना बंशी बंजारा फरार
गिरोह का सरगना बंशी (40) पिता सद्दा बंजारा निवासी सावन कुंड है, जिसने लोगों के साथ धोखाधड़ी के लिए पूरी गैंग बनाई थी। गिरोह प्रतापगढ़ जिले में सक्रिय है। फरियादी मुकेश जयप्रकाश निवासी नीमच की शिकायत पर सिटी थाने पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
ऐसे हुआ मामला उजागर
जयप्रकाश से एक जमीन बेचने के संबंध में बंशी बंजारा ने संपर्क किया था। करीब 75 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ। फिर फरियादी को शक हुआ कि फर्जी तरीके से रजिस्ट्री तैयार करवाई गई है। पुलिस ने जांच में पाया कि बंशी बंजारा ने नकली व्यक्ति को रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित करवार रजिस्ट्री करवाई है और 75 लाख रुपए हड़प लिए।
ये भी पढ़ें...
अन्य थानों से जुटाई जा रही है आरोपियों की जानकारी
पुलिस आरोपी बंशी बंजारा और प्रहलाद की अन्य राज्यों के थानों से जानकारी मांगी है। पुलिस ने प्रहलाद पिता गौरीलाल बंजारा, अजय उर्फ शैलेंद्र उर्फ कालू पिता प्रभारी, नीमच सिटी पप्पूदास बैरागी पर भी प्रकरण दर्ज किया है। नीमच सिटी के थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत ने कहा कि जिन भी लोगों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। वे पुलिस थाने में आवेदन दे। पुलिस कार्रवाई करेगी। बंशी बंजारा पर पूर्व में रासुका लगाई थी, उसकी तलाश जारी है।