गुना : 2 दिन की पुलिस रिमांड पर गुल्लू और विक्की, कल कोर्ट में किया था सरेंडर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गुना : 2 दिन की पुलिस रिमांड पर गुल्लू और विक्की, कल कोर्ट में किया था सरेंडर

नवीन मोदी, Guna. गुना के आरोन कोर्ट में पुलिसकर्मी हत्याकांड के आरोपी विक्की और गुल्लू की पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। पुलिस को 25 और 26 मई की रिमांड दी गई है। विक्की और गुल्लू ने कल कोर्ट में सरेंडर किया था।



दोनों की तलाश कर रही थीं पुलिस की 12 टीमें



पुलिसकर्मी हत्याकांड के आरोपी विक्की और गुल्लू घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। दोनों की तलाश में पुलिस की 12 टीमें लगी हुई थीं। पुलिसकर्मी हत्याकांड में अब तक 3 आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।



एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर



पुलिसकर्मी हत्याकांड और काले हिरण के शिकार के मामले में फरार आरोपी विक्की और गुल्लू को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का डर था। पुलिस लगातार घेराबंदी कर रही थी इसलिए उन्होंने कोर्ट की शरण में जाना ठीक समझा। सरेंडर करने से पहले आरोपियों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे रोते हुए नजर आए थे।




— TheSootr (@TheSootr) May 23, 2022



शिकारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे 3 पुलिसकर्मी



13 मई को आरोपी नौशाद अन्य आरोपियों के साथ अपनी भतीजी के निकाह में बारातियों को काले हिरण का मांस परोसने के लिए शिकार कर रहा था। पुलिस को शिकार के बारे में सूचना मिली थी। अलग-अलग जगह पर 3-4 पुलिस पार्टियां लगी थीं, ताकि आरोपियों घेराबंदी की जा सके। जब बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाया तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जवानों ने भी इसका जवाब दिया। फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर, एक हैड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे।


2 day police remand कोर्ट surrendered in court 2 accused मध्यप्रदेश की खबरें MP गुना सरेंडर पुलिस रिमांड पुलिसकर्मी हत्याकांड 2 आरोपी मध्यप्रदेश black deer hunting guna killing of policemen hunter