दमोह में 2 कारों की आपस में भिड़ंत, घायलों को देख केंद्रीय मंत्री ने फॉलो वाहन से पहुंचाया अस्पताल, समय रहते घायलों को मिला इलाज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में 2 कारों की आपस में भिड़ंत, घायलों को देख केंद्रीय मंत्री ने फॉलो वाहन से पहुंचाया अस्पताल, समय रहते घायलों को मिला इलाज

Damoh. दमोह जिले के  हटा ब्लाक के मडियादो - वर्धा मार्ग पर पाठा गांव के पास मंगलवार दोपहर दो कारों की आपस में जोरदार  भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार में सवार पिता और पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं वहीं दूसरी कार सवार के चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के दौरान इसी मार्ग से दमोह सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल गुजर रहे थे उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कारों को देखा तो अपना काफिला रूकवाया और घायलों की जानकारी लेकर 108 वाहन को सूचना दी, लेकिन देरी होने के कारण तत्काल अपने काफिले के फालो वाहन में घायलों को बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उनका इलाज शुरू किया गया।  



जानकारी के अनुसार घायलों में छतरपुर जिले के राजनगर निवासी रामगोपाल विश्वकर्मा 42 वर्ष व उनका बेटा शनि 11 वर्ष घायल हुए हैं जो कि मडियादो की तरफ जा रहे थे। जबकि दूसरी कार दमोह से वर्धा की तरफ जा रही थी जिसका चालक भी घायल हो गया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल वर्धा में आयोजित कार्यक्रम के बाद मडियादो जा रहे थे। ग्राम वर्धा में बैठक में भाग लेकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जन समूह से जल संरक्षण करने की अपील की। इस दौरान निवास सरपंच प्रतिनिधि सावन सिंह व वर्धा सरपंच धीरज आदिवासी ने डोंगल चालू न होने की शिकायत की। जिस पर अधिकारियों को निर्देश दिए। 




  • ये भी पढ़ें


  • जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिलेगा एक्सीलेंस इंस्ट्रट्यूट का दर्जा, मेडिकल विवि से जोड़ने शासन को लिखा पत्र



  • इसी क्रम में कनकपुरा में भी ग्रामीणों की समस्या सुनी। वफरक्षेत्र से जुड़ी समस्या की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। वहीं मडियाड़ो में भाजपा नेता रामगोपाल सोनी के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की। खिलाड़ियों की मांग पर पुराने थाना परिसर में बालीवाल मैदान तैयार करने के लिए पंचायत को सांसद निधि देने की बात कही।


    कारों की भिडंत में 3 घायल फॉलो वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल केंद्रीय मंत्री की सहृदयता 3 injured in collision of cars दमोह न्यूज injured were taken to hospital by follow vehicle Kindness of Union Minister Damoh News केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल Union Minister Prahlad Patel
    Advertisment