Shahdol. शहडोल के ब्योहारी नगर परिषद के दो क्लर्क 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा। क्लर्क दीपक चतुर्वेदी ने ठेकेदार का बिल पास कराने के लिए फाइल तैयार करने के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे, वहीं क्लर्क हरीश नामदेव ने फाइल पास कराने के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले भी ठेकेदार से 5 हजार रुपए की रिश्वत ली जा चुकी थी।
#शहडोल की ब्योहारी नगर परिषद के दो क्लर्क हरीश नामदेव एवं दीपक चतुर्वेदी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए। शिकायतकर्ता भूपेंद्र श्रीवास्तव से बिल पास करने के बदले मांगी थी रिश्वत। लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप। @dmshahdol @shahdol_police @NagarpalikaS #TheSootr pic.twitter.com/q3A7A26KDF
— TheSootr (@TheSootr) June 4, 2022
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
ब्योहारी नगर परिषद में ठेकेदारी करने वाले भूपेंद्र श्रीवास्तव से क्लर्कों ने रिश्वत की मांग की थी। भूपेंद्र पिछले 16-17 सालों से ठेकेदारी का काम कर रहा है। क्लर्क दीपक चतुर्वेदी फाइल के लिए बिल पास कराने और हरीश नामदेव ने फाइल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपियों को रिश्वत लेते धर-दबोचा। आरोपियों में वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मोहम्मद इदरीश उर्फ राजू भी शामिल है। लोकायुक्त की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।