भिंड में बारिश में घर की कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चियों की मौत, सोते वक्त काल के गाल में समा गईं दोनों बहनें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिंड में बारिश में घर की कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चियों की मौत, सोते वक्त काल के गाल में समा गईं दोनों बहनें

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड के मोरखी गांव में बारिश के बाद अचानक एक घर की कच्ची दीवार ढह गई जिसकी चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें थीं। अनामिका की उम्र 11 साल और अंजली की 5 साल थी। घटना के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दीं और सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।



बिजली जाने के बाद घर के कच्चे हिस्से में सोने चली गईं थी दोनों



जानकारी के मुताबिक घटना रौन थाना क्षेत्र के मोरखी गांव की है। जहां बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात गांव में रहने वाले अंगद दौहरे की बेटियां हादसे की शिकार हो गईं। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार की रात दोनों बेटियां 11 साल की अनामिका और 5 साल की अंजली अपने पिता के साथ सो रही थीं। देर रात में बिजली जाने के बाद वे घर के पीछे के कच्चे हिस्से में सोने चली गई थीं।



जब तक पता चला तब तक दम तोड़ चुकी थीं बच्चियां



पिता ने बताया कि रात में जब उनकी अचानक नींद खुली तो ना तो पास सो रही बेटियां थीं और ना ही उनकी खाट। उन्होंने बच्चियों को ढूंढ़ा तो पाया कि शाम की बारिश की वजह से गीली हुई मिट्टी की दीवार ढह गई थी। तभी इस मिट्टी के ढेर में खाट का पाया दिखाई दिया तो अहसास हुआ की बच्चियां भी इसी मिट्टी में दब गई हैं। आनन-फानन में बच्चियों को पड़ोसियों की मदद से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।



प्रशासन ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन



घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए। सुबह लहार एसडीएम भी पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द पिता अंगद दोहरे को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें 2 girls died in Bhind Accident in Bhind two girls died due to wall collapse rain in Bhind भिंड में 2 बच्चियों की मौत भिंड में हादसा 2 बच्चियों की दीवार गिरने से मौत भिंड में बारिश