UJJAIN. मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर का रोपवे बनाया जाएगा। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर की दूरी सिर्फ 5 मिनट में तय की जा सकेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया कि 209 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे को मंजूरी दी गई है। जुलाई 2023 में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे में लोगों को फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ-साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। #PragatiKaHighway #GatiShakti@ChouhanShivraj @nstomar @JM_Scindia
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 13, 2022
जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। #PragatiKaHighway #GatiShakti @fskulaste @bjpanilfirojiya @vdsharmabjp @BJP4MP
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 13, 2022
उज्जैन में भव्य महाकाल लोक
पीएम मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण कर चुके हैं। इसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया है। उज्जैन में महाकाल लोक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की शयन आरती तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। महाकाल लोक में प्रवेश 10 बजे कर ही दिया जाएगा।
महाकाल लोक का भ्रमण करने उमड़ेंगे लोग
महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक की भव्यता देखते ही बनती है। महाकाल लोक में धरती पर देवलोक जैसी अनुभूति होगी। देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग महाकाल लोक का भ्रमण करने के लिए आएंगे। इसलिए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है।