सागर में रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्‌टी धंसने से 2 की जान गई, कुछ लोग अभी भी दबे

author-image
एडिट
New Update
सागर में रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्‌टी धंसने से 2 की जान गई, कुछ लोग  अभी भी दबे

सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई है। जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है। ये हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे अंडर ब्रिज में हुआ है। रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।



रेस्क्यू कार्य जारी : घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन मौके पर पहुंचा है। साथ में स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रहा है। गढ़ौला जागीर सहित अन्य कई गांवों को सुमरेरी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक-10 बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक 11 फरवरी की रात करीब 9.30 बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी, जिससे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई। इससे मौके पर काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए। 



दो लोगों की मौत हुई : इस पूरे मामले पर खुरई देहात थाना में पदस्थ शैलेंद्र राजावत ने बताया कि हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई है। सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले थे। आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे, जो सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे। संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में कुछ और लोग भी दबे हो सकते हैं।


रेलवे प्रशासन Madhya Pradesh अंडर ब्रिज में हादसा Khurai Countryside Railway Administration Accident in Under Bridge Sagar रेस्क्यू ऑपरेशन सागर मध्यप्रदेश rescue operation खुरई देहात