इंदौर. नशे में धुत दो भाईयों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे की VIP रोड पर रविवार यानि 5 सितंबर को दो भाईयों ने नशे में रास्ते के लोगों को परेशान किया। पान की दुकान वाले पिंटू से 100 रुपए मांगे। उसके मना करने पर उसे लोहे की रॉड और डंडों से मारा। इसके बाद उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां उसकी मौत(death) हो गई। पुलिस (Police) ने पवन नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके चचेरे भाई की तलाश जारी है।
मदद करने वाले को भी पीटा
पान वाला पिंटू की VIP रोड पर दुकान थी। आरोपी पवन और उसका चचेरा भाई पान की दुकान लगाने वाले पिंटू से रंगदारी मांग रहे थे। नशे में धुत आरोपियों ने पिंटू से सौ रुपए मांगे थे। लेकिन पीड़ित मृतक ने आरोपियों को पैसे देने से इनकार कर दिया। पिंटू का मना करना बदमाशों को नागवार गुजरा। इसके बाद आरोपियों ने पिंटू को दुकान से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की।
आरोपी पिंटू पर लोहे की रॉड और डंडे से वार करते रहे। पिंटू आरोपियों के हमले में बुरी तरह से चोटिल हो गया। पिंटू की पिटाई होते देख उसे बचाने आए एक अन्य युवक को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। आरोपियों ने उस पर भी हमला किया और वहां से चलते बने। इसके बाद पिंटू को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तौड़ दिया।
पुलिस चौकी थी खाली
दुकान में नशे में धुत्त रुक्मणी नगर निवासी दो चचेरे भाई आए दिन नशे में गुंडागर्दी करते हैं। इससे पहले भी बदमाशों ने नशे में धुत्त होकर विवाद किया। सिगरेट लेकर रुपये नही दिये। एक दुकानदार से लूट भी की थी। लेकिन तब मामला शांत हो गया था। जिसके बाद रविवार को फिर से वहां पहुचे और विवाद किया। जहां घटना हुई वहां पुलिस चौकी भी है लेकिन यहां पुलिस वाले नदारत रहते है। अगर कोई पुलिस वाला यहा दिखता भी है तो वो सोता नजर आता है।