INDORE. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर लगातार हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, 15 जनवरी रविवार को सुबह भी हाईवे पर एक कार को बचाने में तेज गति से दौड़ रही बस पलट गई, इस बस में लगभग 60 से 70 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हैं।
यात्रियों ने बताया- नशे में था ड्राइवर
हादसा बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर सुबह करीब साढ़े 11 बजे बागफल और मनिहार के बीच हुआ। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर शराब पिया हुआ था। बड़वाह की ओर जाते समय ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। इसी दौरान एक कार को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई और पलट गई।
कार को बचाने में हादसा
खंडवा से इंदौर आ रही बस इंदौर इच्छापुर हाईवे के ग्राम बागफल के पास पलट गई, बस तेज गति से जा रही थी, रास्ते में एक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके बाद बस पलटी खा गई। बाताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 60 से 70 लोग सवार थे, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल में कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था, उसे बार-बार गति कम करने के लिए भी कहा गया, लेकिन उसने सवारी की एक न सुनी, इसके बाद सामने से आ रही कार को बचाने के लिए ड्राइवर ने तेज गति से जा रही बस को अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे बस पलट गई।
बस रोड से करीब 10 फीट नीचे उतरी
बस में सवार लोगों के अनुसार उन्होंने कई बार ड्राइवर को बस थोड़ी धीरे चलाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी, हादसे के बाद बस रोड़ से करीब 10 फीट नीचे उतार गई। बस के पहिये हवा में थे और छत जमीन पर लग थी, आपको बता दें कि इंदौर से खंडवा के लिए हर पांच 5 मिनट के अंतराल से बसें चलाई जा रही हैं, बस ड्राइवर अपना टाइम मैनेज करने के लिए बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हैं, जिसके कारण इस तरह के हादसे होते हैं।
अस्पताल में स्टाफ कम, इलाज में आई दिक्कतें
बस हादसे में घायल हुए लोगों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया है, छुट्टी का दिन होने से यहां अस्पताल में स्टाफ की कमी है। घायलों का इलाज करने में परेशानी आ रही है। डॉक्टर, स्टाफ नर्स और ड्रेसर कंपाउंडर को अस्पताल में तलब किया है।