बैतूल में 2 तस्कर अरेस्ट, असम से मंदसौर लेकर जा रहे थे 5 करोड़ की अफीम

author-image
एडिट
New Update
बैतूल में 2 तस्कर अरेस्ट, असम से मंदसौर लेकर जा रहे थे 5 करोड़ की अफीम

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का मेथाडोन (Methadone) केमिकल जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम शाहनवाज और मोहम्मद आसिफ हैं। दोनों ही मंदसौर के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत हुई है। मिलानपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गई यह खेप असम से मध्य प्रदेश के मंदसौर ले जाई जा रही थी। 



पुलिस को मिली थी सूचना: बैतूल बाजार थाने के टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि असम से मंदसौर तस्करी करके मेथाडोन ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 47 के टोल प्लाजा से ट्रक को पकड़ा। उस ट्रक के केबिन से 5 किलोग्राम मेथाडोन केमिकल जब्त किया गया जिसकी बाजार में कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है। दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है। 



ट्रक से हो रही थी तस्करी: एक ट्रक असम के तेजपुर से मंदसौर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा था जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुलताई से ट्रक का पीछा करना शुरू किया और बैतूल बाजार में पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को टोल प्लाजा पर रोक लिया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक खाली था लेकिन उसके केबिन में एक बाल्टी रखी मिली जिसके अंदर 5 किलोग्राम मेथाडोन भरा हुआ था।



मेथाडोन क्या है: पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी असम से ट्रक क्रमांक DL1G-B7203 लेकर मंदसौर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक मेथाडोन एक केमिकल है और इसका उपयोग अफीम को फाड़ कर ब्राउन शुगर बनाने में किया जाता है। मेथाडोन का उपयोग अफीम में मिलावट करने के लिए भी होता है।


मदसौर Drugs Methadone Madsaur smuggling तस्करी असम अफीम बैतूल Opium नशा Assam मेथाडोन Betul
Advertisment