बैतूल में गुड शेफर्ड स्कूल की जीप पलटी, 20 बच्चे घायल और 2 गंभीर; एंबुलेंस नहीं आई तो राहगीरों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बैतूल में गुड शेफर्ड स्कूल की जीप पलटी, 20 बच्चे घायल और 2 गंभीर; एंबुलेंस नहीं आई तो राहगीरों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल के निशाना डैम के पास दोपहर में गुड शेफर्ड स्कूल की जीप पलट गई। हादसे में 20 बच्चे घायल हुए हैं जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की सूचना देने के काफी वक्त बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने बच्चों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।



स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी जीप



शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल की जीप 20 बच्चों को लेकर घर छोड़ने भयावाड़ी और देशावाड़ी की तरह जा रही थी। रास्ते में निशाना डैम के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद जीप उल्टी दिशा में घूम गई। सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस नहीं पहुंची थीं। भोपाल की ओर जाने वाले राहगीरों ने बच्चों को निजी वाहनों से शाहपुर के अस्पताल पहुंचाया।



जीप के ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई



शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता बच्चों का समुचित उपचार कराना है। इसके बाद इस मामले में जीप के ड्राइवर के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Good Shepherd School jeep overturned Betul 20 children injured betul 2 children seriously injured बैतूल के गुड शेफर्ड स्कूल की जीप पटली बैतूल में 20 बच्चे घायल 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल