खंडवा: पुलिया बह जाने से 20 बच्चे फंस गए, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: पुलिया बह जाने से 20 बच्चे फंस गए, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया

खंडवा.मध्यप्रदेश में सड़कों को हाल कितना अच्छा है, इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते है। यहां के पंधाना ग्राम को खड़की शहर से जोड़ने वाली पुलिया बारिश में बह गई। इसकी वजह से करीब 20 बच्चें और ग्रामीण पुलिया की दूसरी तरफ फंस गए। इनलोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद ली।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की टिप्पणी

— Arun Subhash Yadav ?? (@MPArunYadav) September 20, 2021

बच्चों का वीडियो देखकर पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव ने प्रदेश सरकार को घेरा। शिवराज सरकार का 17 साल का विकास। दरअसल, पुलिया भारी बारिश की वजह से बह गई। इस दौरान स्कूल से लौट रहे बच्चें रास्ते में फंस गए। गांव वालों ने बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए रस्सी बांधी और स्कूली बच्चों को एक –एक निकाला।

पास के गांव तक सड़क

ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के दौरान नाला उफान मारता है। पास के गांव तक सड़क आई है, जबकि उनकी 600 आबादी वाली गांव में सड़क का नामों निशान नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए प्रशासन से कई बार शिकायत की पर किसी ने उनकी एक न सुनी।

The Sootr Khandwa culvert 20 CHILDREN TRAPPED पुलिया बह गई ग्रामीँणों ने जान बचाई