अविनाश तिवारी, REWA. रीवा जिले की डभौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद में स्थित जिला सहकारी बैंक में हुए बहुचर्चित 20 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड रामकृष्ण मिश्रा शनिवार को सीआईडी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब उससे घोटालेबाजी से जुड़े पहलुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि 6 साल से आरोपी रामकृष् साधु बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था और शहर के हनुमान मंदिर में रहकर फरारी काट रहा था। साधु के वेश में आरोपी की जानकारी शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस को लगी तो तत्काल सीआईडी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
20 करोड़ के घोटाले का है मास्टरमाइंड
जिला सहकारी बैंक में हुए 20 करोड़ के घोटाले में पुलिस ने 67 आरोपी बनाए थे जिसमे 14 आरोपियों को घोटाले की खबर लगते ही तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। सीआईडी और पुलिस की टीम को एक और आरोपी रामकृष्ण मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जोकि घोटाले का मास्टरमाइंड था। पुलिस को अन्य बचे 52 आरोपियों की तलाश अब भी है।
साधु के वेश में हनुमान मंदिर में 6 साल से रह रहा था
जानकारी के अनुसार पिछले 6 साल से आरोपी रामकृष्ण मिश्रा शहर में स्थित डोगरा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पुलिस को चकमा देता रहा था। 6 वर्षों तक पुलिस को भनक तक नहीं लगी कि आखिर आरोपी कहां फरारी काट रहा है जिस पर शनिवार की सुबह सीआईडी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जिला सहकारी बैंक में घोटाले बाजी करने वाला मुख्य आरोपी साधु का वेश बनाकर मंदिर में रह रहा है जिसके बाद सीआईडी पुलिस ने उसे मंदिर प्रांगण से ही दबोच लिया.
67 आरोपियों में से 15 गिरफ्तार 52 की CID कर रही तलाश
दरअसल वर्ष 2015 में डभौरा में स्थित जिला सहकारी बैंक में 20 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने 67 आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था जिनमें से 14 आरोपियों को पुलिस के द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे थे जिनमें से एक मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी रामकृष्ण मिश्रा पुलिस को चकमा देने के लिए साधु का वेश बनाकर घूम रहा था जिसकी जानकारी लगने पर आज पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया है।
चार बैंकों के शाखा प्रबंधकों पर मामला हुआ था दर्ज
बताया जा रहा है कि बैंक घोटाले में पुलिस ने उस समय चार बैंकों के महाप्रबंधक और कई बैंकों के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था जिसमें आज भी करीबन आधा सैकड़ा से अधिक आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। पुलिस और सीआईडी दोनो ही विभाग की टीम ने संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंदिर से साधु के वेश में गिरफ्तार किया है।