अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के सेंट्रल जेल से स्वतंत्रता दिवस पर 20 कैदियों को रिहा कर दिया गया। ये सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे लेकिन अच्छे बर्ताव की वजह से इनकी रिहाई हुई है। जेल प्रबंधन ने कैदियों के जिलों में कलेक्टर और सीईओ को पत्र लिखकर इनके जीवन-यापन की व्यवस्था कराने की बात कही है। जेल से रिहा होते ही सभी कैदी खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए और परिवार के लोगों ने उनका नम आंखों के साथ स्वागत किया।
'एक नई जिंदगी की शुरुआत करूंगा'
रिहा होने वाले 20 कैदियों में सबसे कम उम्र 33 साल के कैदी का कहना है कि हत्या के आरोप में उसे सजा हुई थी जबकि उसने ये अपराध किया भी नहीं था। अब वो जेल में सीखे गए हुनर को अपनी जीविका चलाने के लिए इस्तेमाल करेगा। एक नई जिंदगी की शुरुआत की जाएगी।
हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर होती है कैदियों की रिहाई
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में अच्छा बर्ताव करने वाले आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन रिहा किया जाता है। 15 अगस्त पर 20 कैदियों की रिहाई हुई है। उनके जिले में जिला कलेक्टर से इनके अच्छे भविष्य के बारे में प्रयास किए जाने पर भी चर्चा की गई है।