200 लोगों को बनाया शिकार, 400 लोगों के मिले दस्तावेज, अखबार लांचिंग की तैयारी

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
200 लोगों को बनाया शिकार, 400 लोगों के मिले दस्तावेज, अखबार लांचिंग की तैयारी

Bhopla. दतिया मेडिकल कॉलेज में फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आशु कुमार पांडे पुलिस पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे कर रहा है। पुलिस पूछताछ में आशु ने बताया कि, फर्जी दस्तावेज बनाकर दतिया के मेडिकल कॉलेज का नियुक्ति पत्र देता था। वह कंप्यूटर से फर्जी तरीके से लेटर हेड तैयार कर लोगों से 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक लेता था। अब तक उसने 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। आशु ने बताया कि,  साल 2018-19 में दतिया मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर लोवर ग्रेड क्लर्क, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, सफाई कर्मी, लेब अटेंडेंट समेत कई पद निकले थे। उसी दौरान उसने चयनित उम्मीदवार के लिए फर्जी नियुक्ति आदेश बनाकर देता था।



करोड़ों की बनाई प्रॉपर्टी



पुलिस की जांच में सामने आया कि, आशु ने इस फर्जीवाड़े के जरिये करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली है। राजधानी में आशु का आलीशान बंगला है। इसके साथ ही उसने बड़े स्तर पर अखबार लांच करने की तैयारी कर ली थी। इसके साथ ही उसने महज 5 साल में ही 8 से ज्यादा कंपनियों का मालिक बन गया था। 



दो सौ लोगों से की ठगी



बताया जा रहा है कि, आशु ने अब तक दो सौ लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसके पास से पुलिस को 400 लोगों के दस्तावेज मिले है। आशु के ऑफिस से शासकीय चिकित्सा कॉलेज दतिया के लेटर हेड पर विभिन्न पदों की नियुक्ति संबंधी आदेश, साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी आई कार्ड, 2 रजिस्टर व एक कंप्यूटर से निकल प्रिंट की सूची, 2 डेस्कटॉप कंप्यूटर मिले हैं।

 


भोपाल न्यूज हिंदी न्यूज Cheating Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज ठगी Police Interrogation Hindi News Madhya Pradesh News पुलिस पूछताछ दस्तावेज Documents